Uncategorized

Stock Market Today: गिरावट के बाद संभला बाजार, 23,000 के पार निफ्टी, झूम उठे निवेशक

 

Stock Market Today: इंटरनेशनल मार्केट का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी ने भारी गिरावट के साथ ओपनिंग की है. सेंसेक्स में 360 अंकों की गिरावट देखी जा रही है तो वहीं निफ्टी 120 अंक नीचे आ गया है. ऐसा ही हाल बैंक निफ्टी का भी है, वह 230 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. गोल्ड के भाव की बात करें तो MCX पर 85 रुपए गिरकर 86,028 पर सोना कारोबार कर रहा है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि गिरावट के बाद अब बाजार में रैली वापस आ गई है. निफ्टी और सेंसेक्स ने हरे निशान में कारोबार कर रहा है. एक समय के लिए निफ्टी 23000 के लेवल को भी क्रॉस कर ट्रेड कर रहा था.

ये सेक्टर दिखा रहे जलवा

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, FMCG और आईटी में गिरावट देखी जा रही है, जबकी शुरुआती कारोबार में निफ्टी मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर के शेयर में तेजी देखी जा रही है. अगर आपने इनके शेयर में पैसा लगाया होता तो आज आपको कमाई हो रही होती. भारी गिरावट के बीच सेंसेक्स-30 पर  NTPC, TATASTEEL, TATAMOTORS, KOTAKBANK और SBIN के शेयर में तेजी देखी जा रही है. यह टॉप गेनर्स की भूमिका में ट्रेड हो रहे हैं वहीं इस गिरावट की मार सबसे अधिक  INFY, TECHM, TCS, M&M और SUNPHARMA के शेयर पर देखी जा रही है.

टैरिफ का पड़ेगा भारतीय बाजार पर असर?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ट्रेड वॉर की आग को हवा दे दी है. उन्होंने कहा है कि तो कार, चिप और दवा (फार्मास्युटिकल) के आयात पर 25% टैरिफ लगाएंगे. इस फैसले को लेकर 2 अप्रैल को अंतिम निर्णय आ सकता है. उनके इस बयान के बाद वैश्विक बाज़ारों में हलचल देखने को मिली है. जब से यूएस की गद्दी पर ट्रंप बैठे हैं तब से भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.

S&P 500 लाइफ टाइम हाई पर  

ट्रंप के बयान के बीच अमेरिकी शेयर बाज़ार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अंतिम घंटे की खरीदारी के चलते S&P 500 सूचकांक 15 अंकों की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. डाओ जोंस ने शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 250 अंकों की रिकवरी की और अंत में 10 अंकों की मामूली बढ़त दर्ज की. नैस्डैक ने लगातार चौथे दिन मजबूती बनाए रखी और 14 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ.

सोना-चांदी में जोरदार उछाल 

कमोडिटी मार्केट में भी जबरदस्त हलचल रही. सोना 40 डॉलर उछलकर 2950 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंच गया, जबकि चांदी 2% चढ़कर 33 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गई. भारतीय बाजार में सोना 1000 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 86,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, चांदी 1300 रुपये की तेजी के साथ 96,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 76 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना रहा.

Hexaware Technologies की लिस्टिंग आज 

आज Hexaware Technologies के शेयर शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध होने जा रहे हैं. इश्यू प्राइस 708 रुपये तय किया गया है. निवेशक इस पर नज़र बनाए हुए हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि इसकी लिस्टिंग प्रीमियम पर होती है या नहीं.

फार्मा कंपनियों पर USFDA का एक्शन  

अमेरिकी FDA ने दो भारतीय फार्मा कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की है. Aurobindo Pharma की आंध्र प्रदेश यूनिट को पांच आपत्तियां जारी की गई हैं, जबकि Piramal Pharma के नवी मुंबई प्लांट को छह आपत्तियां मिली हैं. इससे दोनों कंपनियों के शेयरों पर दबाव बन सकता है.

म्युचुअल फंड्स के लिए नया नियम

भारतीय बाजार नियामक SEBI ने म्युचुअल फंड कंपनियों (AMCs) के लिए नए नियम जारी किए हैं. अब म्युचुअल फंड्स की स्ट्रेस टेस्टिंग का खुलासा करना जरूरी होगा. इसके अलावा, NFO (न्यू फंड ऑफर) से जुटाई गई रकम को तय समयसीमा में निवेश करना अनिवार्य होगा. ये नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे.

डीमैट फ्रॉड रोकने के लिए सख्त कदम, SEBI का नया प्रस्ताव  

ज़ी बिज़नेस के स्टिंग ऑपरेशन ‘डीमैट डाका’ के असर के चलते SEBI ने डीमैट फ्रॉड रोकने के लिए नए कदम उठाने का फैसला किया है. नए नियमों के तहत अब यूनीक कोड, डिवाइस और सिम तीनों वेरिफाई करने के बाद ही लॉग इन और ट्रेडिंग संभव होगी. सेबी इसे 10 बड़े ब्रोकर्स के ग्राहकों के साथ पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने की योजना बना रहा है.

कैबिनेट की अहम बैठक 

सरकार आज सुबह 10:30 बजे कैबिनेट की अहम बैठक करने जा रही है. इसमें कई महत्वपूर्ण आर्थिक और नीतिगत फैसले लिए जा सकते हैं. निवेशक और कारोबारी इस बैठक से जुड़ी घोषणाओं पर नज़र बनाए हुए हैं.

करेंसी बाजार में सेटलमेंट हॉलिडे  

आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर भारतीय करेंसी बाजार बंद रहेगा, जिससे फॉरेक्स और बांड सेटलमेंट पर असर पड़ेगा. हालांकि, अन्य बाजारों में सामान्य कामकाज जारी रहेगा.  इन सभी घटनाक्रमों का असर आज भारतीय शेयर बाजार और वैश्विक बाजारों पर देखने को मिल सकता है.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top