Markets

Gainers & Losers: लगातार तीसरे दिन Nifty 50 ने बचाया सपोर्ट लेवल, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच निफ्टी 50 ने लगातार तीसरे दिन आज 23800 के सपोर्ट लेवल को बनाए रखा और 22814.85 से वापस ऊपर चला गया। ओवरऑल बात करें तो आईटी शेयरों ने मार्केट को नीचे खींचने की काफी कोशिश की लेकिन बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी ने इसे अधिक गिरने से संभाल लिया। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स 28.21 प्वाइंट्स यानी 0.04% गिरकर 75939.18 और निफ्टी भी 0.05% यानी 12.40 प्वाइंट्स फिसलकर 22932.90 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

RVNL । मौजूदा भाव: ₹372.90 (11.86 %)

रेल विकास निगम को रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) से ₹554.5 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कार्यों के साथ 9 स्टेशनों का निर्माण होगा। इसके चलते रेल विकास निगम के शेयर इंट्रा-डे में 15.27% उछलकर ₹384.25 पर पहुंच गए थे।

Container Corporation of India । मौजूदा भाव: ₹694.00 (2.24 %)

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) को टर्न्की बेसिस पर रेल मिनिस्ट्री की Braithwaite & Co. को 30 बीएलएसएस (स्पाइन कार) रेक्स बनाकर सप्लाई करने का ऑर्डर मिला तो शेयर आज इंट्रा-डे में 2.88% उछलकर ₹698.35 पर पहुंच गए। भाड़ा (जीएसटी समेत) छोड़कर यह ऑर्डर ₹689.76 करोड़ का है और इसमें सप्लाई 11 अगस्त 2026 तक करना है।

Mahindra Lifespace Developers । मौजूदा भाव: ₹349.65 (0.88 %)

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स ने महालक्ष्मी में क्लस्टर रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए लिविंगस्टोन इंफ्रा के साथ साझेदारी की है, जिसकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 1,650 करोड़ रुपये है। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 4.44% उछलकर ₹362.00 पर पहुंच गए।

Larsen & Toubro (L&T) । मौजूदा भाव: ₹3,268.95 (1.52 %)

एलएंडटी ने एलएंडटी स्पेशल स्टील्स एंड हैवी फॉर्जिंग्स ने इसकी बची हुई 26 फीसदी हिस्सेदारी भी न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCIL) से खरीद ली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.57% उछलकर ₹3,302.85 पर पहुंच गए।

Transformers & Rectifiers India । मौजूदा भाव: ₹385.80 (4.99 %)

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया को टीबीसीबी प्रोजेक्ट्स के लिए सिंगल-फेज कपलिंग ट्रांसफॉर्मर्स और सिंगल-फेज ट्रांसफॉर्मर्स की सप्लाई के लिए ह्योसुंग टीएंडडी इंडिया से ₹166.45 करोड़ का ऑर्डर मिला है तो शेयर आज 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।

ढह गए ये शेयर

Cello World । मौजूदा भाव: ₹604.00 (-1.64 %)

सेलो वर्ल्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेलो इंडस्ट्रीज की दमन इकाई में 18 फरवरी को आग लग गई। इसके चलते शेयर झुलस गए और आज इंट्रा-डे में 2.53% टूटकर ₹598.55 पर आ गए। हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर जल्दी ही काबू पा लिया। इसमें जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Bharti Airtel । मौजूदा भाव: ₹1,640.00 (-1.73 %)

एयरटेल की प्रमोटर इकाई इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ने 8,485.1 करोड़ रुपये में अपनी 0.84% ​​हिस्सेदारी 1,660 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी तो आज इंट्रा-डे में शेयर 1.82% टूटकर ₹1638.45 पर आ गए।

Dr Reddy’s । मौजूदा भाव: ₹1,167.75 (-2.48 %)

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अप्रैल से दवाईयों के आयात पर टैरिफ लगाने का प्रस्ताव पेश किया तो फार्मा शेयर ढह गए। डॉ रेड्डीज तो इंट्रा-डे में 5.84% फिसलकर ₹1,127.50 पर आ गया। आज निफ्टी 50 का यह टॉप लूजर है।

TCS । मौजूदा भाव: ₹3,785.00 (-2.28 %)

Infosys । मौजूदा भाव: ₹1,810.85 (-2.22 %)

कैपजैमिनी के कमजोर आउटलुक पर घरेलू मार्केट में आईटी शेयर कांप गए। इंट्रा-डे में टीसीएस के शेयर 2.71% टूटकर ₹3,768.15 और इंफोसिस के शेयर 2.49% टूटकर ₹1,805.90 पर आ गए। आज टीसीएस निफ्टी 50 का दूसरा और इंफोसिस तीसरा टॉप लूजर है।

(सभी भाव एनएसई से)

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top