Uncategorized

Defence stocks ने भरा फर्राटा, Zen Tech, गार्डन रीच और DCX Systems 15% तक भागे; कमजोर बाजार में क्यों चढ़े शेयर?

Defence stocks: डिफेन्स और उससे जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में बुधवार (19 फरवरी) को इंट्राडे ट्रेड में जोरदार उछाल देखा गया। डिफेन्स कंपनियों के शेयरों में यह तेजी दरअसल रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के बयान के बाद आई है। उन्होंने कहा कि डायरेक्ट फॉरेन इन्वेस्टमेंट (FDI) पॉलिसी और इंडस्ट्रियल लाइसेंसिंग प्रोसेस में छूट से डिफेन्स सेक्टर में ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। इसके बाद बुधवार के इंट्रा-डे कारोबार में डिफेन्स कंपनियों के शेयर बीएसई पर 15 प्रतिशत तक चढ़ गए।

राजेश कुमार सिंह ने कहा कि 6.21 लाख रुपये का मौजूदा रक्षा बजट 2025-26 में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 6.81 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। उन्होंने भारत के रक्षा बलों के आधुनिकीकरण के लिए अगले दशक में सालाना 30 अरब डॉलर खर्च करने की आवश्यकता पर बल दिया। बजट में कुल कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) का 75 प्रतिशत घरेलू खरीद के लिए है, जबकि शेष 25 प्रतिशत निजी क्षेत्र के लिए है।

5 फीसदी से 15 फीसदी तक चढ़े डिफेन्स शेयर

डीसीएक्स सिस्टम्स, ज़ेन टेक्नोलॉजीज, डेटा पैटर्न्स (इंडिया), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (एमडीएल), तेजस नेटवर्क्स, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, भारत डायनेमिक्स और एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स बीएसई पर 5 फीसदी से 15 फीसदी तक ऊपर थे। इसकी तुलना में सुबह 11:15 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत बढ़कर 76,095 पर था।

टेंडर्स को अंतिम रूप देने में देरी के कारण ऑर्डर इनफ्लो में मंदी की चिंताओं के कारण ज्यादातर डिफेन्स स्टॉक्स अपने 52 वीक हाई लेवल से 60 प्रतिशत तक टूट चुके हैं।

जीआरएसई इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर 15 प्रतिशत बढ़कर 1,404.50 रुपये पर पहुंच गया। पीएसयू डिफेन्स कंपनी का स्टॉक 5 जुलाई, 2024 को अपने 52 वीक के हाई लेवल 2,834.60 रुपये से 57 प्रतिशत नीचे गिर गया था।

डेटा पैटर्न इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे ट्रेड में अपने 52 वीक के लो लेवल 1,405.35 रुपये से 14 प्रतिशत उछलकर 1,602 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। 5 जुलाई, 2024 को स्टॉक अपने 52 वीक के हाई लेवल 3,654.75 रुपये से 62 प्रतिशत गिर चुका है।

Source link

 

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top