Markets

₹10000 की SIP से पांच साल में ₹13.06 लाख की पूंजी तैयार, इस म्यूचुअल फंड ने किया मालामाल

Best Mutual Fund: मुख्य रूप से स्मॉल कैप स्टॉक्स में पैसे लगाने वाले ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम आईटीआई स्मॉल कैप फंड (ITI Small Cap Fund) के पांच साल पूरे हो चुके हैं। निवेशकों के लिए यह फंड कितना बड़ा वेल्थ जेनेरेटर बना, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसमें हर महीने 10 हजार रुपये की SIP (सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) से 13.06 लाख रुपये की पूंजी तैयार कर दी है। फंड हाउस ने 17 फरवरी 2025 को इस फंड के पांच साल पूरा होने पर यह जानकारी दी। फंड हाउस के मुताबिक इसने सालाना 27.10 फीसदी की दर से निवेशकों का पैसा बढ़ाया है। निफ्टी स्मॉलकैप 250 इस दौरान 30.07 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा था लेकिन पिछले साल आईटीआई स्मॉल कैप फंड की रफ्तार अधिक तेज थी जोकि 35.93 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 26.96% की रफ्तार से बढ़ा था।

पांच साल पहले लॉन्च हुआ था ITI Small Cap Fund

आईटीआई स्मॉल कैप फंड 17 फरवरी 2020 को लॉन्च हुआ था। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) फिलहाल ₹2,254 करोड़ है और इसकी एनएवी अभी ₹26.45 चल रही है। इसमें कोई लॉक-इन नहीं है लेकिन एक साल से पहले यूनिट बेचने पर 1 फीसदी का एग्जिट लोड है और एक्सपेंस रेश्यो 0.44 फीसदी है। इसका बेंचमार्क बीएसई स्मॉलकैप है। इसमें कम से कम 500 रुपये से एसआईपी शुरू कर सकते हैं और एकमुश्त कम से कम 5 हजार रुपये डाले जा सकते हैं। इस फंड को धीमंत शाह (Dhimant Shah)और रोहन कोर्डे मैनेज कर रहे हैं।

सबसे अधिक इंडस्ट्रियल स्टॉक्स में लगता है पैसा

सेक्टरवाइज बात करें आईटीआई स्मॉल कैप फंड में इंडस्ट्रियल सेक्टर की हिस्सेदारी 23.70 फीसदी है। इसके बाद बेसिक मैटेरेयिल्स की 19.25 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज की 16.42 फीसदी और टेक्नोलॉजी की 12.91 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी सेक्टर की हिस्सेदारी 10 फीसदी से कम है। अब स्टॉकवाइज बात करें तो पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की हिस्सेदारी 3.41 फीसदी, एमी ऑर्गेनिक्स की 2.52 फीसदी और बीएसई की 2.24 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी स्टॉक्स की हिस्सेदारी 2 फीसदी से कम है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top