Uncategorized

Stocks to Watch: Airtel से लेकर NTPC, Power Grid, Vedanta और Paytm तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर; दिख सकता है एक्शन

इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 57.65 अंक या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 75,996.86 पर बंद हुआ था। इसी तरह, निफ्टी 50 30.25 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 22,959.50 पर बंद हुआ।

इस बीच, आज इन स्टॉक पर रखें नजर

Q3 Results Today: भारत ग्लोबल डेवलपर्स, एलान्टास बेक और अन्य कंपनियां मंगलवार को अपनी दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान करेंगी।

ABB India: Q4 में कंपनी ने 528.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो एक साल पहले 33,868 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 3,364.93 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 2,757.49 करोड़ रुपये था।

Bharti Airtel: टेलीकॉम कंपनी ने अपनी प्रस्तावित 21,700 किमी लंबी ऑप्टिकल फाइबर सबमरीन केबल SEA-ME-WE 6 को चेन्नई में उतारने की घोषणा की है।

Texmaco Rail Engineering: कंपनी ने अनुमान जताया है कि माल ढुलाई और यात्री ट्रेनों की बढ़ती भीड़ के कारण माल ढुलाई कारों (वैगनों) के लिए ऑर्डर वृद्धि में शॉर्ट टर्म में कमी आएगी। इससे भारतीय रेलवे के लिए माल ढुलाई वृद्धि धीमी हो गई है।

Vedanta: कंपनी को पांच अलग-अलग व्यवसायों में विभाजित करने पर गुरुवार को लेनदारों के साथ चर्चा की जाएगी।

NTPC: रिपोर्ट के अनुसार, बिजली उत्पादन कंपनी अगले दो दशकों में 62 अरब डॉलर की लागत से 30 गीगावाट परमाणु ऊर्जा क्षमता बनाने का लक्ष्य बना रही है।

360 One Asset: कंपनी भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

JK Tyre : जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के भारतीय ऑपरेशंस प्रेजिडेंट अनुज कथूरिया ने 14 फरवरी को ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Paytm: पेटीएम की पेरेनर कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अपनी शाखा पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए ‘जननिवेश 250 रुपये व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी)’ लॉन्च करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) म्यूचुअल फंड के साथ साझेदारी की है। इससे उपयोगकर्ता मात्र 250 रुपये से अपनी निवेश यात्रा शुरू कर सकेंगे।

SBI Card: कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 2.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। अंतरिम डिविडेंड के भुगतान की एलिजिबिलिटी तय करने के रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 25 फरवरी, 2025 तय की गई है।

GMR Airports: अपने जनवरी महीने के अपडेट में कंपनी ने कहा कि उसने सभी एयरपोर्ट पर 1.6 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभाला। संख्या में सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

ICICI Prudential: डिप्टी कमिशनर ऑफ़ स्टेट टैक्स ने कंपनी पर करीब 190.23 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस दिया है।

DCX Systems: कंपनी को 24.51 करोड़ रुपये के विभिन्न ऑर्डर हासिल हुए। इसके अलाव DCX सिस्टम्स ने बेंगलुरु में घरेलू टैरिफ क्षेत्र (DTA) के तहत एक अतिरिक्त इकाई स्थापित की है।

Power Grid: कंपनी को कर्नाटक में नए पूलिंग सब-स्टेशन की स्थापना और राजस्थान में मौजूदा और निर्माणाधीन सब-स्टेशनों पर आईसीटी संवर्द्धन कार्यों के लिए टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत एक सफल बोलीदाता घोषित किया गया है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top