Uncategorized

Stock Market Today: तो क्या अब बाजार भरेगा हुंकार, ये खबरें बता रहीं आज कैसी होगी मार्केट की चाल

 

Stock Market Today: जिस तरह से बाजार में पिछले 8 दिनों से गिरावट देखी जा रही थी और कल अचानक से बाजार में रिकवरी शुरू हुई, निवेशकों में उम्मीद की किरण जग गई. यही वजह है कि शेयर बाजार के लिए आज का दिन मिला-जुला नजर आ रहा है. GIFT निफ्टी 23,050 के आसपास सपाट ट्रेड कर रहा है, जबकि डाओ फ्यूचर्स में 70 अंकों की मजबूती देखने को मिली. अमेरिकी बाजार कल बंद रहे, जिससे एशियाई बाजारों में अधिक दिशा नहीं दिखी.

क्या है सोने का हाल?

सोने और चांदी की कीमतों में हल्की हलचल देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,900 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बना हुआ है, जबकि चांदी 33 डॉलर प्रति औंस के नीचे सपाट कारोबार कर रही है. घरेलू बाजार में सोना 400 रुपये की बढ़त के साथ 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बंद हुआ, जबकि चांदी 95,600 रुपये पर स्थिर रही. कच्चे तेल में 1% की तेजी आई है और यह 75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है.

Airtel में ब्लॉक डील संभव

Bharti Airtel के शेयरों में आज बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. प्रमोटर कंपनी Indian Continent Investment लगभग 1,659 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4.82 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी. इस ब्लॉक डील का कुल मूल्य 8,000 करोड़ रुपये होगा, जिससे Airtel के शेयरों में दबाव बन सकता है.

ABB के शानदार नतीजे

ABB इंडिया ने चौथी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा 56% उछलकर मजबूत हुआ है, जिससे इसके शेयरों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है.

SBI म्यूचुअल फंड की नई SIP योजना

SBI म्युचुअल फंड ने ‘जन निवेश SIP’ योजना लॉन्च की है, जिससे छोटे निवेशकों को कम राशि से निवेश शुरू करने का मौका मिलेगा. इस योजना के तहत सिर्फ 250 रुपये से SIP शुरू की जा सकती है और किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगेगा.

Quality Power IPO अपडेट

आज बंद होने जा रहे Quality Power के IPO को अब तक 83% सब्सक्रिप्शन मिला है. इसका प्राइस बैंड 401-425 रुपये रखा गया है. मार्केट गुरू अनिल सिंघवी का कहना है कि यह निवेश जोखिमभरा हो सकता है और केवल लंबी अवधि के निवेशक ही इसमें पैसा लगाएं.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top