Uncategorized

स्मॉलकैप कंपनी के शेयर में लगा लोअर सर्किट, फिर भी कंपनी की चांदी, हाथ लगा 166 करोड़ रुपए का ऑर्डर

 

Transformer and Rectifiers Limited Order:  हेवी इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर लिमिटेड के लिए बाजार बंद होने के बाद खुशखबरी आई है. कंपनी को 166.45 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है कि ट्रांसफर एंड रेक्टिफायर लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को लोअर सर्किट लगा था, जिसके बाद इसे निगरानी (ASM LT:Stage 2) में रखा गया. कंपनी का शेयर BSE पर 384.05 रुपए पर खुला था और पांच फीसदी से ज्यादा की गिरकर 363.60 रुपए का डे लो बनाया.

सिंगल फेज कपलिंग ट्रांसफॉर्मर, सिंगल फेज ट्रांसफॉर्मर का ऑर्डर

ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक  ह्योसुंग टीएंडडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Hyosung T&D India Private Limited) ने ट्रांसफॉर्मर बनाने का काम दिया है. ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड, सिंगल फेज कपलिंग ट्रांसफॉर्मर और सिंगल फेज ट्रांसफॉर्मर बनाएगी. ये ट्रांसफार्मर खास तरह के प्रोजेक्ट्स (TBCB Projects) के लिए इस्तेमाल होंगे. इस काम को अगले वित्त वर्ष तक पूरा करना है.

250 फीसदी उछला कंपनी का मुनाफा

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 250% बढ़कर 55.48 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने कंपनी का रेवेन्यू 51 फीसदी बढ़कर 559.4 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी ने 1 पर 1 बोनस शेयर का ऐलान किया है. कंपनी ने यह भी बताया कि उसके बोर्ड ने इक्विटी शेयर जारी करके QIP के जरिए 750 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है. हालांकि, बोनस शेयर और QIP, दोनों शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही लागू होंगे.

लाल निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर

मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर लिमिटेड का शेयर 3.96% या 15.15 अंक टूटकर 367.55 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 4.36 % या 16.70 अंकों की गिरावट के साथ 366 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 648.90 रुपए और 52 वीक लो 152.05 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 0.05% रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में 0.05% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 5.58 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top