Uncategorized

बाजार खुलते ही RVNL के शेयर में हलचल तय, Navratna Railway PSU को मिला ₹554 करोड़ का ऑर्डर

 

RVNL Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को बाजार बंद होने के बाद बड़ा ऑर्डर मिला है. ये ठेका रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड (K-RIDE) ने दिया है. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 554 करोड़ रुपए है. यह काम एक जॉइंट वेंचर के जरिए किया जाएगा, जिसमें RVNL का हिस्सा 51% और ऋत्विक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RPPL) का हिस्सा 49% होगा. मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेलवे पीएसयू का शेयर दो फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है.

RVNL Order: सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट के लिए बनाएगी नौ रेलवे स्टेशन

RVNL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस ऑर्डर के तहत बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट (BSRP) के लिए नौ रेलवे स्टेशन बनाने हैं. इन नौ स्टेशनों में से एक स्टेशन एलिवेटेड होगा, और बाकी आठ स्टेशन जमीन पर बनेंगे. ये स्टेशन हीललिगे, सिंगेना अग्रहारा, हुस्कुर, अम्बेडकर नगर, कारमेलाराम, बेल्लंदूर, मराठाहल्ली, दोड्डानाकुंडी और कग्गादासापुरा में बनेंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 554,46,65,625 रुपये है. इस रकम में GST शामिल नहीं है. यह काम “घरेलू” है और इसे 24 महीने में पूरा करना है.

RVNL Order: एंट्री, एग्जिट बनना, फुटओवर ब्रिज बनाने का काम

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक स्टेशन बनाने के काम में इमारत बनाना,एंट्री/एग्जिट बनाना, फुटओवर ब्रिज बनाना, छत बनाना, आर्किटेक्चर का काम, और बिजली और मैकेनिकल (E&M) काम शामिल हैं. साथ ही, इन सब कामों का डिजाइन भी बनाना है. RVNL के मालिक, मालिक के परिवार या उनकी दूसरी कंपनियों का इस काम में कोई हिस्सा नहीं है. यह कोई “रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन” भी नहीं है.

RVNL Order: लाल निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर

मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर RVNL का शेयर 2.77% या 9.50 अंक टूटकर 333.10 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर RVNL का शेयर 3.15 % या 10.80 अंकों की गिरावट के साथ 331.65 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 647 रुपए और 52 वीक लो 213.05 रुपए है. पिछले छह महीने में RVNL का शेयर 42.17% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 24.56% तक रिटर्न दिया है. RVNL का मार्केट कैप 69.43 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top