Markets

Utkarsh SFB: 14% टूटकर IPO प्राइस के भी नीचे आया शेयर, 18 महीने पहले हुई थी लिस्टिंग

Utkarsh Small Finance Bank Q3 Result: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तेज दबाव दिखा कि यह आईपीओ प्राइस से भी नीचे आ गया। इसके शेयर करीब 18 महीने घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर यह 14 फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर रिकवरी हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 11 फीसदी की गिरावट के साथ 25.01 रुपये के भाव पर हैं। इंट्रा-डे में यह 14.59 फीसदी की गिरावट के साथ 24.00 रुपये के भाव तक आ गया था। इसके 25 रुपये के शेयर 21 जुलाई 2023 को लिस्ट हुए थे। पिछले साल 29 अप्रैल 2024 को यह 61.97 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और आज 17 फरवरी को यह 24.00 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।

Utkarsh Small Finance Bank Q3 Result: खास बातें

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹116 करेड़ के मुनाफे से ₹168 करोड़ के घाटे में आ गया। इस दौरान बैंक का नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) भी 0.5% गिरकर ₹480.1 करोड़ पर आ गया लेकिन ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो 16.2% उछलकर ₹19,057 करोड़ पर पहुंच गया। टोटल पोर्टफोलियो में सिक्योर्ड लोन की हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 38 फीसदी से बढ़कर 41 फीसदी पर पहुंच गया। प्रोविजन्स एंड कंटिजेंसीज सालाना आधार पर चार गुना और तिमाही आधार पर दो गुना उछलकर ₹423.2 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 3.88% से उछलकर 6.17% और नेट एनपीए 0.89% से उछलकर 2.5% पर पहुंच गया।

दिसंबर तिमाही में क्यो लगा झटका?

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ गोविंद सिंह का कहना है कि गार्ड रेल नॉर्म्स की वजह से क्रेडिट सप्लाई पर सख्ती के चलते दिसंबर तिमाही में ऑपरेटिंग माहौल कठिन हबना हुआ है। इसके चलते प्रोविजनिंग तेजी से बढ़ी है। हालांकि गोविंद सिंह का कहना है कि गार्ड रेल एडवाइजरी के चलते डिस्बर्समेंट्स पर असर पड़ा है लेकिन सेक्टर के लिए यह काफी अच्छा फैसला है और इसका फायदा जल्द दिखने लगेगा।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top