Uncategorized

Stock Market Today: बाजार में जारी बिकवाली या फिर रॉकेट जैसी होगी रफ्तार, ओपनिंग बेल बजने से पहले देख लें ये अपडेट | Zee Business

 

Stock Market Today: पिछले हफ्ते शुक्रवार को ना सिर्फ भारतीय शेयर बाजार में बल्कि अमेरिकी शेयर बाजारों में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला. डाओ जोंस 165 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ 80 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ. इस बीच, GIFT निफ्टी करीब 35 अंक गिरकर 22,950 के स्तर पर आ गया, जो आज घरेलू बाजार में हल्की कमजोरी का संकेत दे रहा है. अमेरिकी बाजारों में आज छुट्टी के चलते डाओ फ्यूचर्स सपाट कारोबार कर रहा है, जबकि निक्केई 25 अंक नीचे चल रहा है.

सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव 

शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. यह लाइफ टाइम हाई से करीब 50 डॉलर फिसलकर 2,900 डॉलर के पास आ गया. वहीं, घरेलू बाजार में भी सोना 1,000 रुपए टूटकर 84,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी में हल्की तेजी रही और यह 300 रुपए चढ़कर 95,500 रुपए के ऊपर बंद हुई. वहीं, क्रूड ऑयल 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे सपाट कारोबार करता नजर आया.

क्रिप्टो बाजार में एक बड़ा झटका देखने को मिला, जब अर्जेंटीना के मीमकॉइन LIBRA में भारी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के एक ट्वीट से इसमें तेजी आई, लेकिन पोस्ट हटते ही यह 90% क्रैश हो गया. इस गिरावट से रिटेल ट्रेडर्स के लगभग 40,000 करोड़ रुपए डूब गए, जो क्रिप्टो बाजार के इतिहास में सबसे बड़ा नुकसान माना जा रहा है.

इन खबरों पर रखें पैनी नजर

ABB के नतीजे: शुक्रवार को AB Fashion का ऑपरेशनल प्रदर्शन दमदार रहा, जबकि Glenmark Pharma के नतीजे अनुमानों के अनुरूप आए. GNFC के नतीजे मिले-जुले रहे. अब बाजार की नजर आज आने वाले ABB के तिमाही नतीजों पर होगी.

Ajax Engineering की लिस्टिंग: आज Ajax Engineering शेयर बाजार में लिस्ट होगी. इश्यू प्राइस 629 रुपए रखा गया है. बाजार में इसकी लिस्टिंग पर निवेशकों की नजर रहेगी.

Quality Power Tech IPO: Quality Power Tech के IPO को पहले दिन 62% सब्सक्रिप्शन मिला. इसका प्राइस बैंड 401-425 रुपए रखा गया है. निवेशकों के लिए इस IPO में निवेश करना फायदेमंद रहेगा या नहीं, इस पर विशेषज्ञों की राय महत्वपूर्ण होगी.

NSE का डायरेक्ट पेआउट पायलट प्रोजेक्ट: 25 फरवरी से NSE डायरेक्ट पेआउट का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करेगा. इसके तहत ब्रोकर के बजाय सीधे क्लाइंट के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर किए जाएंगे.

M&M की इलेक्ट्रिक SUV को जबरदस्त रिस्पॉन्स: महिंद्रा एंड महिंद्रा की दोनों इलेक्ट्रिक SUVs को शानदार रिस्पॉन्स मिला. लॉन्च के पहले ही दिन 30,000 से ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है, जिससे EV बाजार में M&M की मजबूत पकड़ का संकेत मिलता है.

BHEL को 6700 करोड़ का प्रोजेक्ट: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को तेलंगाना की सिंगरेनी कोलियरीज से 6,700 करोड़ रुपए का पावर प्रोजेक्ट मिला है, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूती मिलेगी.

SIP लॉन्च: सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और SBI चेयरमैन CS शेट्टी आज दोपहर 3 बजे 250 रुपए वाली SIP लॉन्च करेंगे, जिससे छोटे निवेशकों को निवेश का नया विकल्प मिलेगा.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top