Uncategorized

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, क्या बाजार में आज फिर आएगी गिरावट?

Stock Market Update, February 17: एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद घरेलू शेयर बाजार सोमवार (17 फरवरी) को एक बार फिर गिरावट में खुले। हाई वैल्यूएशन, देसी कंपनियों के नरम दिसंबर तिमाही नतीजे और वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के स्थिति के कारण बाजार के सेंटीमेंट कमजोर बने हुए हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार (17 फरवरी) को 300 अंक गिरकर 75,641.41 पर खुला। खुलने के कुछ ही देर में यह 75,294 अंक तक फिसल गया। सुबह 10:10 बजे यह 518 अंक या 0.68% गिरकर 75,421 पर ट्रेड कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट के साथ 22,809 अंक पर ओपन हुआ। सुबह 10:10 बजे यह अंक 148.20 या 0.65% की गिरावट लेकर 22,781 पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में गिरावट की वजह?

पिछले आठ ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी में 3.2% की गिरावट आई है। एनालिस्ट्स के अनुसार, देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के सुस्त नतीजे, ब्रोडर मार्केट का हाई वैल्यूएशन और वैश्विक अनिश्चितताओं जैसे कारकों के चलते बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

कारोबार शुरू होते ही निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबे

बाजार में सोमवार सुबह आई बड़ी गिरावट से निवेशकों की वेल्थ 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्किट कैप 5,19,953 करोड़ रुपये घटकर 395,79,328 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद यह 400,99,281 करोड़ रुपये था।

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल?

बीते शुक्रवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली। BSE Sensex 199.7 अंक गिरकर 75,939 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि Nifty50 102 अंक लुढ़ककर 22,929 पर पहुंच गया। छोटे शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई, जहां Nifty SmallCap 100 करीब 4% गिरकर 15,373.70 पर बंद हुआ। इसके साथ ही, यह इंडेक्स अपने उच्चतम स्तर से 22% गिरने के बाद ‘बियर फेज’ में आ गया।

निवेशकों की नजर विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों (FIIs और DIIs) की गतिविधियों पर भी बनी हुई है। 14 फरवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs/FPIs) ने भारतीय शेयरों के 4,294.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 4,363.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ग्लोबल संकेत

एशिया-प्रशांत बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला। निवेशक जापान की चौथी तिमाही की GDP डेटा पर नजर रख रहे हैं, जो सालाना आधार पर 2.8% बढ़ी, जबकि रॉयटर्स का अनुमान 1% था। तिमाही आधार पर जापान की अर्थव्यवस्था 0.7% बढ़ी।
शेयर बाजारों की बात करें तो जापान का Nikkei 225 0.07% गिरा, दक्षिण कोरिया का Kospi 0.47% बढ़ा और ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.6% नीचे आया।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में Dow Jones 0.37% फिसला, S&P 500 में 0.01% की मामूली गिरावट आई, जबकि Nasdaq Composite 0.41% चढ़ा।

इस हफ्ते निवेशकों की नजर इन अहम घटनाओं पर रहेगी:

18 फरवरी (मंगलवार): ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल बैंक (RBA) की ब्याज दरों पर फैसला और ब्रिटेन की जनवरी महीने की महंगाई दर के आंकड़े।

19 फरवरी (बुधवार): जापान के जनवरी महीने के व्यापार संतुलन (Balance of Trade) के आंकड़े।

20 फरवरी (गुरुवार): अमेरिकी फेडरल रिजर्व (FOMC) की पिछली बैठक के मिनट्स।

21 फरवरी (शुक्रवार): ऑस्ट्रेलिया, भारत, ब्रिटेन और अमेरिका के फरवरी महीने के फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI डेटा।

इसके अलावा, रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी कोई भी बड़ी खबर बाजारों पर असर डाल सकती है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top