Business

SBI Card ने नियुक्त किया नया MD और CEO, अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान

एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज ने सलिला पांडे को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 अप्रैल 2025 से दो साल के लिए प्रभावी होगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2025 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अभिजीत चटर्जी के रिटायरमेंट के बाद सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर सलिला पांडे की नियुक्ति को मंजूरी दी है। यह नियुक्ति 1 अप्रैल 2025 से 2 साल के लिए लागू होगी।’

कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया है। इसके लिए 25 फरवरी को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘सलिला पांडे फिलहाल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चीफ जनरल मैनेजर हैं। वह करियर बैंकर हैं और उन्होंने 1995 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर ज्वाइन किया था। तब से देश के सबसे पुराने और सबसे बड़े बैंकिंग ग्रुप का हिस्सा रही हैं। उन्होंने अलग-अलग जगहों पर विभिन्न पदों पर काम किया है।’

पांडे एसबीआई सिंगापुर में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम कर चुकी हैं, जबकि दिल्ली में वह डीजीएम (बिजनेस एंड ऑपरेशंस) रही हैं। इसके अलावा, वह एसबीआई कैलिफोर्निया की प्रेसिडेंट और सीईओ भी रही हैं। सलिला बांडे ने फिजिक्स में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है और वह सर्टिफाइड फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर भी हैं। एसबीआई कार्ड (SBI Card) का शेयर 17 फरवरी को 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 851 रुपये पर बंद हुआ। दिसंबर तिमाही में एसबीआई कार्ड का प्रॉफिट 30 पर्सेंट की गिरावट के साथ 383 करोड़ रुपये रहा।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top