Uncategorized

BEL, BDL के हाथ जल्द लग सकता है ये बड़ा ऑर्डर, डिफेंस PSU स्टॉक्स पर एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की राय

Defence PSU Stocks: नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) को जल्द ही बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. दरअसल फिलीपींस भारत से मिसाइल खरीदने की तैयारी कर रहा है. फिलीपींस मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम खरीदेगा. सरफेस टू एयर आकाश मिसाइल सिस्टम देश में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनामिक्स लिमिटेड ही बनाती है. आपको बता दें कि भारत फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल सप्लाई कर चुका है.

Defence PSU Stocks: 2025-26 में साइन हो सकती है डील, 2026 अंत तक हो सकती है सप्लाई

Zee Business के एक्सक्लूसिव सूत्रों के मुताबिक आकाश सरफरेस टू एयर मिसाइल सिस्टम भारत जल्द ही फिलीपींस को सप्लाई करने जा रहा है. वित्त वर्ष 2025-26 में ये डील साइन हो सकती है. साल 2026 के आखिरी में इसकी सप्लाई भी शुरू हो जाएगी. इस डील की कुल कीमत की बात करें तो ये 1700 से 2000 करोड़ की ये कुल डील हो सकती है. आपको बता दें कि भारत इससे पहले अकाश मिसाइल अरमेनिया को भी सप्लाई कर चुका है.

Defence PSU Stocks: BEL पर दी खरीदारी की राय, एक, दो साल का रखें नजरिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट को साल 2029 तक 50,000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का टारगेट रखा था. वहीं, पिछली तिमाही में  की ऑर्डर बुक 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रही है. ये आने वाले तीन साल के सेल्स को कवर करते हैं. आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विस के सिद्धार्थ सिडानी के मुताबिक सब्सिडियरी और आर्डर एग्जीक्यूशन के लिहाज से BEL सबसे बड़ी डिफेंस कंपनी है. ऐसे में BEL पर खरीदारी की राय है. हालांकि, डिफेंस  और पीएसयू के शेयर में जो गिरावट देखने को मिली है उसके बाद तुरंत रिटर्न की जगह एक से दो साल का नजरिया रखें.

Defence PSU Stocks: लाल निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर 

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र के अंत में BEL का शेयर BSE पर 0.64% या 1.60 अंक टूटकर 248.55 रुपए पर बंद हुआ है. वहीं, भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) का शेयर BSE पर 2.71% या 29.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. पिछले छह महीने में BEL का शेयर 17.38% और BDL का शेयर 2.41% टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में BDL के शेयर ने 22.03% और BEL का शेयर 32.26%रिटर्न दे चुका है.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top