Your Money

DCB Bank ने FD पर ब्याज में की 0.65% तक की कटौती, 14 जनवरी से ये हैं नई दरें

प्राइवेट सेक्टर के DCB Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज में कटौती की है। बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की FD के मामले में चुनिंदा अवधि यानि टेनर के लिए ब्याज 0.65 प्रतिशत तक घटाया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 14 फरवरी, 2025 से प्रभावी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती किए जाने के बाद ऐसी आशंका थी कि कमर्शियल बैंक FD पर ब्याज दर कम करेंगे।

रेपो रेट वह दर है, जिस पर बैंकों को RBI से कर्ज मिलता है। इसमें कटौती होने पर बैंकों के लिए कर्ज सस्ता बन जाता है। उनके पास पर्याप्त लिक्विडिटी रहती है और ज्यादा ब्याज की पेशकश कर जमा पाने की जरूरत नहीं रहती है। इसलिए रेपो रेट घटने से FD पर ब्याज घटने की संभावना रहती है।

DCB Bank में किन FDs पर घट गया ब्याज

 

बैंक ने 26 महीने से अधिक लेकिन 37 महीने से कम अवधि की FD पर ब्याज दर में 0.55 प्रतिशत की कटौती की है। इसके बाद सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.05% से घटकर 7.50% सालाना और सीनियर सिटीजन के लिए 8.55% से घटकर 8% सालाना हो गई है। 37 महीने से लेकर 38 महीने तक की अवधि के लिए बैंक ने FD पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की की है। इसके बाद ब्याज दर 8.05% से कम होकर 7.85% सालाना और सीनियर सिटीजन के लिए 8.55% से घटकर 8.35% सालाना रह गई है।

38 महीने से अधिक लेकिन 61 महीने से कम अवधि की FD पर ब्याज दर में 0.65 प्रतिशत की कटौती हुई है। इसके बाद सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.05% से घटकर 7.40% सालाना और सीनियर सिटीजन के लिए 8.55% से घटकर 7.90% सालाना पर आ गई है।

DCB Bank में 8.05% तक है FD पर ब्याज

ताजा कटौती के बाद DCB Bank में अब सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दर 3.75% से लेकर 8.05% सालाना तक है। सीनियर सिटीजन के मामले में बैंक में 3 करोड़ रुपये से कम की FD के लिए सालाना ब्याज दर 4.25% से लेकर 8.55% तक है। सबसे ज्यादा ब्याज 19 महीने से लेकर 20 महीने तक की FD पर है।

बैंक की पूरे भारत में 457 ब्रांच

DCB Bank की शुरुआत 1930 के दशक में हुई थी। 31 दिसंबर 2024 तक बैंक की पूरे भारत में 457 ब्रांच थीं। इसके लगभग 25 लाख कस्टमर हैं। बैंक में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 14.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। DCB Bank शेयर बाजार में लिस्टेड है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top