Multibagger Share: शेयर बाजार में अच्छे रिटर्न वाले स्टॉक्स की बात करें तो नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) भी पीछे नहीं हैं। ऐसे कई NBFC स्टॉक्स हैं, जो मल्टीबैगर बन चुके हैं। ऐसी ही एक NBFC है ध्रुव कैपिटल सर्विसेज। इसके शेयर ने पिछले 3 वर्षों में निवेशकों को 3300 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। केवल 2 साल में शेयर की कीमत 483 प्रतिशत मजबूत हुई है। ध्रुव कैपिटल सर्विसेज पर्सनल और बिजनेस लोन्स की पेशकश करती है।
3 साल पहले 14 फरवरी 2022 को बीएसई पर शेयर की कीमत 6.08 रुपये थी। 14 फरवरी 2025 को शेयर 210 रुपये पर बंद हुआ है। इस बीच रिटर्न बना 3353.95 प्रतिशत। अगर किसी ने 3 साल पहले शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका पैसा 8 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का इनवेस्टमेंट 17 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट 34 लाख रुपये बन चुका होगा।
एक सप्ताह में 20% टूटा शेयर
Dhruva Capital Services का मार्केट कैप 85 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 45 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 20 प्रतिशत नीचे आई है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 485.20 रुपये 21 मार्च 2024 को क्रिएट किया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 204 रुपये 14 फरवरी 2025 को देखा। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
ध्रुव कैपिटल सर्विसेज की वित्तीय स्थिति
ध्रुव कैपिटल सर्विसेज का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 93.6 प्रतिशत बढ़कर 61.55 लाख रुपये रहा। एक साल पहले यह 31.79 लाख रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा एक साल पहले से 68.3 प्रतिशत कम होकर 8.14 लाख रुपये दर्ज किया गया। दिसंबर 2023 तिमाही में मुनाफा 25.69 लाख रुपये था। अर्निंग प्रति शेयर 20 लाख रुपये रही। ध्रुव कैपिटल सर्विसेज की एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग 10 मार्च 2025 को होने वाली है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)