Stock market : 14 फरवरी के खत्म हुए हफ्ते में बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। इस हफ्ते Sensex 2.47 फीसदी, Nifty 2.68 फीसदी, Nifty Bank 2.11 फीसदी और Midcap इंडेक्स 7.38 फीसदी की कमजोरी को साथ बंद हुआ है। इसी तरह Nifty Small Cap 250 इंडेक्स 9.41 फीसदी,Nifty Microcap 250 इंडेक्स 9.64 फीसदी, Nifty Realty इंडेक्स 9.40 फीसदी और Nifty Media इंडेक्स 7.99 फीसदी टूट कर बंद हुआ है। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो इस हफ्ते Eicher Motors 12.46 फीसदी, BEL 9.64 फीसदी, Hero MotoCorp 9.64 फीसदी और M&M 8.00 फीसदी टूटा है। वहीं, निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो Bharti Airtel में 2.40 फीसदी, Bajaj Finserv में 2.39 फीसदी, Britannia में 1.42 फीसदी और Kotak Mahindra Bank में 1.20 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
बाजार पर एक्सपर्ट की राय
कोटक सिक्योरिटीज के वीपी-टेक्निकल रिसर्च अमोल अठावले का कहना है कि बीते हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्सों में भारी बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी 2.68 फीसदी नीचे बंद हुआ। जबकि, सेंसेक्स 1900 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो सभी अहम सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। लेकिन रियलिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा करीब 10 फीसदीकी गिरावट आई। इस सप्ताह के दौरान, बाजार 20-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) से नीचे फिसल गया और ब्रेकडाउन के बाद बिक्री का दबाव बढ़ गया।
अमोल अठावले ने आगे कहा कि तकनीकी रूप से देखें तो वीकली चार्ट पर निफ्टी ने एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाई है और लोअर टॉप फॉर्मेशन को भी बनाए रखा है जो मौजूदा स्तरों से आगे की कमजोरी आने का संकेत है। बाजार की मौजूदा बनावट कमजोर है और अगर इंडेक्स 22800/75200 के सपोर्ट जोन को तोड़ते हैं तो ये 22600-22500/74600-74300 तक फिसल सकते हैं। दूसरी तरफ, 23000/76500 का स्तर भी अहम है। इस पर नजर रखनी चाहिए। 23000/76500 से ऊपर जाने पर हमें 23200 -23300/77100-77500 तक की तेजी देखने को मिल सकती। बैंक निफ्टी के लिए अभी 20-डे एसएमए या 49300 का स्तर ट्रेंड डिसाइडर स्तर होगा। इसके नीचे जाने पर यह 48000-47750 तक वापस आ सकता है। हालांकि, 20-डे एसएमए या 49300 से ऊपर जाने पर यह 49800-50000 के स्तर का फिर से टेस्ट कर सकता है।
बाजार के लिए अगले हफ्ते के अहम ट्रिगर
बाजार के लिए अगले हफ्ते के अहम ट्रिगर्स की बात करें तो 16 फरवरी को जापान के इकोनॉमिक आकड़े आएंगे। 17 फरवरी को प्रेसिडेंट डे के चलते अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। इसी दिन ABB के तिमाही नतीजे आएंगे और F&O में आखिरी नतीजे भी आएंगे। यूजर्स के लिए नया फास्टैग नियम लागू होगा। 18 फरवरी को HAL और GILETTE INDIA के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है। वहीं, 20 फरवरी को P&G HYGEINE & HEALTCARE और IRCTC के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है। 21 फरवरी को S&P ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग PMI के आंकड़े आएंगे। इससे साथ ही इसी दिन RBI MPC मीटिंग के मिनट्स आएंगे। अगला हफ्ता महीने का तीसरा हफ्ता होगा। ध्यान रखें की तीसरे हफ्ते में विदेशी व्यापार के आंकड़ो पर नजर रहती है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)