Markets

Market This week: बाजार ने 2 सप्ताह की बढ़त गंवाई, बीते हफ्ते बाजार में रही 2 महीने में सबसे बड़ी गिरावट

 Market This week: ट्रंप की टैरिफ नीतियों पर अनिश्चितता, मिश्रित कॉर्पोरेट आय, निरंतर एफआईआई बिकवाली और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण अस्थिरता के बीच भारतीय बाजार में 2 सप्ताह की बढ़त का सिलसिला टूट गया और ये 2 महीने में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुआ। 14 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1,920.98 अंक यानी 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ 75,939.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 630.67 अंक यानी 2.67 फीसदी की गिरावट के साथ 22,929.25 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 3.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। Eicher Motors, Varun Beverages, DLF, REC, Jio Financial Services, Adani Green Energy में 10-12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

14 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 7.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। Deepak Nitrite, Delhivery, Gillette India, Laurus Labs, Gujarat Gas, Glenmark Pharma, Oberoi Realty, UNO Minda, Nippon Life India Asset Management, Voltas, Relaxo Footwears, Max Healthcare Institute, Torrent Power में 12-19 फीसदी की गिरावट देखने को मिला।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 9.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। NGL Fine Chem, Natco Pharma, Excel Industries, Orchid Pharma, WPIL, Tilaknagar Industries, Banco Products (India), Senco Gold, Suyog Telematics, Concord Biotech, Zaggle Prepaid Ocean Services, Prince Pipes & Fittings, Gensol Engineering, Lincoln Pharmaceuticals, Suraj Estate Developers में 25-41 फीसदी की गिरावट देखने को मिला।

बीते हफ्ते सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 9.4 फीसदी टूटा। वहीं निफ्टी मीडिया इंडेक्स 8 फीसदी, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 7 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 6 फीसदी , निफ्टी फार्मा इंडेक्स 5.7 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 5.2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 26 लाख करोड़ रुपये घटा है। Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली । उसके बाद Tata Consultancy Services, Mahindra and Mahindra, HDFC Bank का नंबर रहा। दूसरी तरफ Bharti Airtel, Bajaj Finserv, Kotak Mahindra Bank के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिली।

14 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई ने भारतीय इक्विटी बाजार से 19,004.03 करोड़ रुपये की बिकवाली की। जबकि डीआईआई ने 18,745.02 करोड़ रुपये की खरीदारी की। फऱवरी में अब तक एफआईआई ने 29,183.43 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने 26,019.07 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

बीते हफ्ते भारतीय रुपया 87.95 के नए रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसमें निचले स्तर से रिकवरी आई और 14 फरवरी को 59 पैसे बढ़कर 86.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि 7 फरवरी को रुपया 87.42 पर बंद हुआ था।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top