IPO

देश में पहली बार आने वाला है क्रूज कंपनी का IPO, ₹800 करोड़ रह सकता है साइज

कॉर्डेलिया क्रूज ऑपरेट करने वाली वाटरवेज लीजर टूरिज्म लिमिटेड (Waterways Leisure Tourism) का बोर्ड अपने फ्लीट में दो और जहाज जोड़ना चाहता है। इस खरीद के लिए IPO के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। अगर ऐसा होता है तो देश में पहली बार किसी क्रूज ऑपरेटर का IPO आएगा। अभी इसके लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी लिया जाना बाकी है।

वाटरवेज लीजर टूरिज्म लिमिटेड की शुरुआत एनआरआई राजेश होतवानी ने मुंबई के हितेश वकील के साथ मिलकर की थी। होतवानी 20 वर्षों से मॉरीशस में रह रहे हैं। एक बयान में कहा गया है कि कंपनी ने 2021 में अपनी शुरुआत के बाद से अपने क्रूज पर 530,000 मेहमानों का स्वागत किया है। कॉर्डेलिया क्रूज भारत की प्रीमियम क्रूज लाइन है।

अपने फ्लीट में 2 और जहाजों को जोड़ने से वाटरवेज लीजर टूरिज्म की गेस्ट कैपेसिटी में 4,000 यात्रियों की वृद्धि होगी। इससे कुल क्षमता लगभग 6,000 हो जाएगी। इसके अलावा नए जहाजों में 1,800 से 2,200 नए स्टेटरूम और सुइट्स होंगे

जहाज खरीदने के लिए कई क्रूज कंपनियों के साथ चल रही बात

कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ जुर्गन बैलोम ने एक बयान में कहा कि कॉर्डेलिया क्रूज वर्तमान में अमेरिका और यूरोप की ऐसी कई प्रमुख क्रूज कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है, जो 2,000 से 2,500 मेहमानों की क्षमता वाले छोटे जहाजों को बेचना चाहती हैं। बैलोम के मुताबिक, “हमारे पास मौजूदा क्रूज लाइंस से कई प्रस्ताव हैं क्योंकि वे अपने फ्लीट को बड़े जहाजों से अपग्रेड कर रही हैं। बाजार के मौजूदा डायनैमिक्स को देखते हुए यह हमारे लिए अपने फ्लीट का विस्तार करने का एक ठीक समय है।”

एक अन्य घोषणा में मुंबई स्थित कंपनी ने कहा कि वाइस एडमिरल अनिल चोपड़ा इसके बोर्ड में शामिल होंगे। वाटरवेज लीजर टूरिज्म के बोर्ड में पहले से जुर्गन बैलोम, आदित्य गुप्ता और कोरली अंसारी मौजूद हैं। बोर्ड के आगे विस्तार की उम्मीद है। इसके लिए टूरिज्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में विशेषज्ञता रखने वाले सदस्यों को इनवाइट किया जाएगा।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top