Markets

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने 14 फरवरी को सकारात्मक शुरुआत की है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो दलाल स्ट्रीट पर एक और दिन भारी उठापटक देखने को मिला। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। जिससे गिरावट का सिलसिला लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। ये तीन महीनों में गिरावट का सबसे लंबा दौर रहा। सपाट शुरुआत के बाद प्रमुख सूचकांकों में बढ़त जारी रही क्योंकि निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ। अच्छे ग्लोबल और घरेलू संकेतों जैसे रिटेल महंगाई के पांच महीने के निचले स्तर पर आना और यूक्रेन-रूस युद्ध की समाप्ति की दिशा में प्रगति की रिपोर्ट के कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार को मदद मिली।

तमाम सेक्टरों में हुई खरीदारी से बेंच मार्क इंडेक्सों को भी मजबूती मिली। लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में मुनाफावसूली के कारण दिन की क्लोजिंग सपाट रही। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 32.11 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 76,138.97 पर और निफ्टी 50 13.85 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 23,031.40 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

 

भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत

भारतीय बाजारों के लिए आज अच्छे संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है। एशिया में मजबूती है। ट्रंप के नए टैरिफ में देरी करने के फैसले से अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी आई है। नैस्डैक सबसे ज्यादा 1.5 परसेंट उछला है डाओ जोस में भी करीब साढ़े तीन सौ प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है।

भारत-US व्यापार 2030 तक होगा दोगुना

व्हाइट हाउस में हुई मोदी-ट्रंप की मुलाकात बहुत अच्छी रही है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मोदी को बहुत मिस किया है। दोनों देशों के बीच 2030 तक आपसी व्यापार दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी बात बनी है। US भारत को F-35 फाइटर जेट देगा। भारत को तेल और एनर्जी सप्लाई बढ़ाने पर भी सहमति हुई है। उधर टेस्ला के CEO एलन मस्क से भी मोदी की मुलाकात हुई है।

हिंडाल्को के नतीजे अनुमान से अच्छे

तीसरी तिमाही में हिंडाल्को के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी के मुनाफे में 75 परसेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, रेवेन्यू में 17 परसेंट की ग्रोथ नजर आई है। मार्जिन भी पिछले साल से बेहतर रहे हैं। कंपनी ने भरत गोयनका को एक अप्रैल से CFO नियुक्त किया है।

UBL का मुनाफा मुनाफा 55% घटा, मणप्पुरम का प्रॉफिट 6% बढ़ा

United Breweries का मुनाफा तीसरी तिमाही में 55% घटा है। हालांकि रेवेन्यू में 10% की बढ़त हुई है। वहीं दीपक नाइट्राइट का प्रॉफिट 51 फीसदी घटा है। कंपनी के मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। वहीं, Manappuram Finance का प्रॉफिट 6% बढ़ा है। ब्याज से होने वासी कमाई में 14% का उछाल देखने को मिला है।

वायदा की 4 कंपनियों के नतीजे आज

आज ग्लेनमार्क और संवर्धन मदरसन समेत वायदा की चार कंपनियों के नतीजे आएंगे। ग्लेनमार्क को 348 करोड़ के घाटे के मुकाबले 371 का मुनाफा संभव है। वहीं रेवेन्यू में भी 37% की तेजी संभव है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top