Senco Gold share price: शेयर बाजार में कमजोर माहौल के बीच गोल्ड बेचने वाली कंपनी के स्टॉक में शुक्रवार (14 फरवरी) को भारी गिरावट देखने को मिली। गोल्ड और डायमंड बनाने और बेचने वाली कंपनी सेन्को गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold) के शेयर बीएसई पर 20% गिर गए। इसी के साथ स्टॉक में लोअर सर्कट लग गया। कंपनी के शेयरों में यह बड़ी गिरावट दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के चलते आई है।
सेन्को गोल्ड के शेयर शुक्रवार के इंट्रा-डे में बीएसई पर 89.35 रुपये या 19.99 फीसदी गिरकर 357.60 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। कंपनी के शेयर गुरुवार को 446.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।
कैसे रहे सेन्को गोल्ड के Q3 नतीजे?
कंपनी की एडजस्टिड इनकम (एबिटा) मार्जिन दिसंबर 2024-25 तिमाही में घटकर 5.1 प्रतिशत हो गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11 प्रतिशत था। कंपनी ने एबिटा मार्जिन 7 फीसदी और 8 फीसदी के बीच रखने का लक्ष्य रखा था।
कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 69 प्रतिशत घटकर 33.48 करोड़ रुपये रह गया। जबकि Q3FY24 में यह 109.32 करोड़ रुपये था। 57.4 करोड़ रुपये के कस्टम ड्यूटी प्रभाव के कारण दिसंबर तिमाही में कंपनी का एबिटा और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) घटा है।
कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि कस्टम ड्यूटी में कटौती का पूरा असर 9 महीने के नतीजों पर पहले ही दिख चुका है और वर्तमान मांग को देखते हुए कंपनी 14-15 प्रतिशत ग्रॉस मार्जिन और 7 प्रतिशत-8 प्रतिशत एबिटा मार्जिन देने में सक्षम होगी।
सेन्को गोल्ड शेयर हिस्ट्री
शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक महीने में यह 31.61% गिर चुका है। जबकि पिछले छह महीने के दौरान स्टॉक में 35% की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक 6.17% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 772 रुपये और लो 342.55 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 5,850 करोड़ रुपये है।
क्या करती है सेन्को गोल्ड?
सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स जूलरी प्रोडक्ट्स की एक अच्छी खासी सीरीज पेश करती है। इसमें सोना, हीरा, पोल्की, प्लैटिनम, कुंदन, जड़ाऊ, चांदी के साथ-साथ कीमती और सेमी -प्रिशियस स्टोन शामिल हैं।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)