अगर आप शेयर बाजार में तगड़ा रिटर्न कमाने की सोच रहे हैं, तो पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) पर नजर डाल सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिनमें मुनाफे में जबरदस्त बढ़त दिखी है। हालांकि, कर्ज वितरण की रफ्तार थोड़ी सुस्त रही, लेकिन कंपनी ने FY25 के लिए 14% लोन ग्रोथ का टारगेट बनाए रखा है।
इसी बीच ICICI Securities ने PFC के शेयर पर ₹550 का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा स्तर (384.45 रुपये) से 43% ज्यादा है। यानी, अगर आप अभी PFC के शेयर खरीदते हैं, तो आने वाले समय में आपको जबरदस्त फायदा हो सकता है।
क्या कहती है रिपोर्ट?
PFC का Q3FY25 में शुद्ध मुनाफा ₹41.6 अरब रहा, जो साल-दर-साल 23% बढ़ा। हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 5% की गिरावट आई। कंपनी की लोन ग्रोथ 2% QoQ और 10% YoY रही, लेकिन मैनेजमेंट ने FY25 के लिए 14% ग्रोथ का अनुमान बरकरार रखा है।
ICICI Securities का मानना है कि Q4FY25 में PFC की लोन ग्रोथ 7% QoQ और 12% YoY रह सकती है। PFC की चौथी तिमाही आमतौर पर दमदार रहती है, और इस बार भी ₹61,700 करोड़ का लोन वितरण होने की उम्मीद है।
क्या यह निवेश का सही मौका है?
ब्रोकरेज के मुताबिक, PFC की बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है और FY25 में कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 20% तक जा सकती है। ICICI Securities ने इसे ‘BUY’ रेटिंग दी है, जिससे यह निवेश के लिए एक मजबूत विकल्प बन सकता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है, इसे निवेश सलाह न समझें। शेयर बाजार में जोखिम होता है, निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)