Markets

Gainers & Losers: मार्केट का अपना Valentine’s Day, रेड मार्केट में इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: स्टॉक मार्केट ने अपना वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया तो निवेशक कांप गए और उनके पोर्टफोलियो लहूलुहान हो गए। वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी उठा-पटक दिखी। आज किसी भी सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन नहीं है। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज इंट्रा-डे में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 76,483.06 की ऊंचाई से फिसला तो 75,439.64 पर आया और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 23,133.70 से फिसलकर 22,774.85 तक आ गया। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स 199.76 प्वाइंट्स यानी 0.26% टूटकर 75,939.21 और निफ्टी भी 0.44% यानी 102.15 प्वाइंट्स फिसलकर 22,929.25 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

Godfrey Phillips । मौजूदा भाव: ₹5979.50 (+20.00%)

दिसंबर 2024 तिमाही के शानदार नतीजे पर गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹5979.50 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ‌₹212 करोड़ से 49.06% उछलकर ₹316 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 25% उछलकर ₹1896 करोड़ पर पहुंच गया।

 

ICICI Bank । मौजूदा भाव: ₹1258.45 (+0.80%)

आईसीआईसीआई बैंक की ज्वाइंट वेंचर पार्टनर प्रू़डेंशियल ने 12 फरवरी को रिलीज के जरिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के लिस्टिंग की योजना का खुलासा किया था। इसके जरिए प्रूडेंशियल की योजना ज्वाइंट वेंचर में अपनी हिस्सेदारी हल्की करने की है तो आईसीआईसीआई बैंक का इरादा इसमें अपनी मेजॉरिटी हिस्सेदारी बनाए रखने की है। इस ऐलान का गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बैंक के शेयरों पर पॉजिटिव असर नहीं दिखा था लेकिन आज यह सेंसेक्स का सेकंड टॉप गेनर है। इंट्रा-डे में यह 1.62% उछलकर ₹1263.00 पर पहुंच गया था।

TCS । मौजूदा भाव: ₹3932.75 (+0.60%)

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने डीकॉर्बनाइजेशन सॉल्यूशंस, एडवांस्ड मैटेरियल्स, रिन्यूएबल फाइबर्स और कम्युनिकेशन पेपर्स से जुड़ी ग्लोबल कंपनी यूपीएम के साथ एक एग्रीमेंट किया है। यह एग्रीमेंट एंड-टू-एंट आईटी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए हुआ है। इसके चलते आज ढहते मार्केट में भी टीसीएस के शेयर करीब 1 फीसदी उछलकर ₹3948.00 पर पहुंच गए।

Bharti Airtel । मौजूदा भाव: ₹1717.15 (+0.20%)

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के पॉजिटिव रुझान पर भारती एयरटेल के शेयर आज हाहाकारी मार्केट में इंट्रा-डे में 0.61% उछलकर ₹1724.15 पर पहुंच गए। जेफरीज ने ₹2030 के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।

Norben Tea & Exports । मौजूदा भाव: ₹36.64 (+4.99%)

दिसंबर तिमाही में नॉर्बेन टी एंड एक्सपोर्ट्स का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर ₹1.47 करोड़ से गिरकर ₹15 लाख पर आ गहया और सेल्स भी इस दौरान 44.29% उछलकर ₹2.02 करोड़ पर पहुंची तो शेयर करीब 5% उछलकर ₹36.64 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ है।

ढह गए ये शेयर

Senco Gold । मौजूदा भाव: ₹357.60 (-19.99%)

दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर सेंको गोल्ड के शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 20% टूटकर ₹357.60 के लोअर सर्किट पर आ गए जोकि 14 मार्च 2024 को ₹342.55 के काफी करीब है। पिछले साल 7 अक्टूबर 2024 को यह ₹772.00 के रिकॉर्ड हाई पर था। दिसंबर तिमाही में सेंको गोल्ड का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (EBITDA मार्जिन) सालाना आधार पर 11% से घटकर 3.8% पर आ गया।

Concord Biotech । मौजूदा भाव: ₹1688.00 (-20.00%)

दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर कॉनकॉर्ड बॉयोटेक के शेयर इंट्रा-डे में 20% टूटकर ₹1688.00 पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2% गिरकर ₹76 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू अधिक स्पीड करीब 15% गिरकर ₹204.22 करोड़ पर आ गया।

HCC । मौजूदा भाव: ₹25.73 (-9.40%)

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) के दिसंबर तिमाही के नतीजे पर शेयर इंट्रा-डे में 10.18% टूटकर ₹25.51 पर आ गए जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। दिसंबर तिमाही में कंपनी कंसालिडेटेड लेवल पर सालाना आधार पर ₹233.22 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹38.92 करोड़ के शुद्ध घाटे में आ गई। इस दौरान रेवेन्यू भी 31.7% गिरकर ₹1,006.81 करोड़ पर आ गया।

Signpost India । मौजूदा भाव: ₹267.60 (-4.99%)

दिसंबर तिमाही के नतीजे आते ही साइनपोस्ट इंडिया के शेयर 5% ₹267.60 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर आज यह बंद भी हुआ है। दिसंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹9.46 से 39.11% गिरकर ₹5.76 करोड़ पर आ गया।

Manappuram Finance । मौजूदा भाव: ₹178.65 (-8.03%)

कमजोर कारोबारी नतीजे पर मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 12.95% टूटकर ₹169.10 पर आ गए। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर मणप्पुरम फाइनेंस का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 51.60% फिसलकर ₹278.46 करोड़ पर आ गया। हालांकि स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 5.8% उछलकर ₹453.4 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 13.7% बढ़कर ₹1,160.9 करोड़ पर पहुंच गया।

(सभी भाव बीएसई से)

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top