Markets

Bank of Baroda stock : बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में गिरावट, बोर्ड ने 8500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

Bank of Baroda news : बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक के बोर्ड ने 13 फरवरी, गुरुवार को हुई बैठक में 8,500 करोड़ रुपये के फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सुबह करीब 10:50 बजे एनएसई पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 0.49 प्रतिशत गिरकर 209.76 रुपये प्रति शेयर पर दिख रहे थे। बैंक ऑफ बड़ौदा रेग्युलेटरी प्रावधानों का पालन करते हुए क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या अन्य तरीकों से धन जुटाने की योजना पर काम कर रहा है।

बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि “बैंक के निदेशक मंडल ने आज यानी 13.02.2025 को आयोजित अपनी बैठक में, आवश्यकतानुसार मार्च 2028 तक और उसके बाद उपयुक्त किस्तों में क्यूआईपी सहित विभिन्न तरीकों से सामान्य इक्विटी पूंजी के माध्यम से 8,500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है।”

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में 4,837 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। बैंक का कंसोलीडेटेड पिछले साल के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दर्ज 4,579 करोड़ रुपये से 5.6 फीसदी ज्यादा रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 34,676 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 31,416 करोड़ रुपये थी।

तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज से होने वाली आय उम्मीद से चार फीसदी कम रही। इसके अलावा, पिछले एक महीने में स्टॉक ने पीएसयू बैंक निफ्टी इंडेक्स से 3 फीसदी कमतर प्रदर्शन किया है। इसको बावजूद नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज इस स्टॉक पर अपनी ‘खरीद’ कॉल को बरकरार रखा, लेकिन अपने लक्ष्य मूल्य को पहले के 277 रुपये से घटाकर 265 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

एचएसबीसी और जेफरीज दोनों ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर ‘होल्ड’ कॉल बनाए रखा, जबकि अपने लक्ष्य मूल्य को घटाकर 250 रुपये प्रति शेयर कर दिया। एचएसबीसी ने कहा कि हालांकि असेट क्वालिटी अच्छी बनी हुई है, लेकिन आगे नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव के कारण बैंक के ईपीएस अनुमानों में कटौती की गई है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top