5 साल में बनाया करोड़पति
अगर इस शेयर के पिछले 5 साल के रिटर्न को देखें तो इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 5 साल पहले इसके शेयर की कीमत करीब 12 रुपये थी। अब 1200 रुपये से ज्यादा है। ऐसे में इसने इन 5 सालों में 10000% से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो उनकी वैल्यू एक करोड़ रुपये से ज्यादा होती
6 महीने में 30% से ज्यादा गिरावट
इस शेयर में पिछले कुछ समय से गिरावट आ रही है। शुक्रवार को यह शेयर 4.31% की गिरावट के साथ 1225 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में यह शेयर 21 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। यह तब है जब यह शेयर इससे पहले निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे चुका है। वहीं पिछले 6 महीने में इसमें 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।
इस साल भी किया नुकसान
इस शेयर ने इस साल भी निवेशकों का बड़ा नुकसान किया है। एक जनवरी को इसकी कीमत 1675 रुपये थी। ऐसे में इसने इस साल इन 45 दिनों में 450 रुपये की गिरावट आई है। यानी इस साल यह शेयर निवेशकों को 25 फीसदी से ज्यादा नुकसान कर चुका है। अगर आपने एक जनवरी को इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज मात्र 75 हजार रुपये रह जाती।
एक साल में नाममात्र रिटर्न
इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को नाममात्र का ही रिटर्न दिया है। एक साल पहले इसकी कीमत करीब 1170 रुपये थी। अभी 1225 रुपये है। ऐसे में इसने एक साल में निवेशकों को मात्र 55 रुपये का ही फायदा दिया है। ऐसे में देखा जाए तो यह रिटर्न करीब 5 फीसदी है। इस शेयर के पिछले रिटर्न के मुकाबले यह रिटर्न कुछ भी नहीं है।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी डिफेंस सेक्टर से जुड़ी है। कंपनी को दिसंबर तिमाही में नुकसान हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले कंपनी का प्रॉफिट 52.74% गिर गया। हालांकि इस दौरान कंपनी की सेल में 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 1737 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)