India

मोदी-ट्रंप मुलाकात में 10 ऐतिहासिक फैसले, दुनिया देखेगी भारत-अमेरिका की नई ताकत

Modi-Trump Press Conference: भारत और अमेरिका। दो महाशक्तियों की मुलाकात! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं!ये फैसले ग्लोबल पावर बैलेंस को बदल सकते हैं। भारत-अमेरिका की इस ‘मेगा पार्टनरशिप’ में आपके लिए क्या मायने हैं? क्या भारत को मिलेंगे F-35 लड़ाकू विमान? क्या 2030 तक भारत-अमेरिका व्यापार 500 अरब डॉलर तक पहुंचेगा? परमाणु तकनीक से लेकर 26/11 हमलों के आरोपी की प्रत्यर्पण तक। चलिए, आपको बताते हैं इस ऐतिहासिक बैठक के 10 सबसे बड़े फैसले!

1. 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करना

मोदी और ट्रंप ने भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 500 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति जताई है। इसके अलावा मोदी ने अमेरिका की धरती से MAGA + MIGA = MEGA का नया फार्मूला भी दिया। MAGA यानी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन और MIGA यानी कि मेक इंडिया ग्रेट अगेन। मोदी ने कहा कि ये दोनों मिलकर मेगा पार्टनरशिप बना सकते हैं, जो पूरी दुनिया को नया आकार दे सकता है। दोनों देशों की टीमें जल्द ही इस दिशा में एक व्यापक व्यापार समझौते पर काम शुरू करेंगी।

2. 26/11 मुंबई हमले के आरोपियों का प्रत्यर्पण

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया कि 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत को सौंपने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, “हम उसे भारत को सौंप रहे हैं, जहां वह कानून का सामना करेगा और न्याय के कटघरे में खड़ा होगा।”

3. भारत को मिलेंगे आधुनिक F-35 लड़ाकू विमान

अमेरिका ने डिफेंस सेक्टर में साझेदोरी को और मजबूत करते हुए भारत को F-35 स्टेल्थ फाइटर लड़ाकू विमान देने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा, “इस साल से हम भारत को अरबों डॉलर की रक्षा तकनीक बेचने जा रहे हैं और आगे भारत को F-35 फाइटर जेट देने का रास्ता भी तैयार कर रहे हैं।”

4. ऑटोनॉमस सिस्टम्स इंडस्ट्री अलायंस (ASIA) की शुरुआत

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका ने साथ मिलकर ‘ऑटोनॉमस सिस्टम्स इंडस्ट्री अलायंस’ लॉन्च करने का फैसला किया, जो अगले दशक में रक्षा और ऑटोनॉमस सिस्टम के क्षेत्र में नए अवसर पैदा करेगा।

5. IMEC कॉरिडोर बनाने में अमेरिका देगा सहयोग

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका ने IMEC कॉरिडोर को बनाने में मिलकर सहयोगी करेंगे। यह इकोनॉमिक कॉरिडोर भारत से मिडिल ईस्ट होते हुए यूरोप तक जाएगा। बाद में इसे अमेरिका से भी जोड़ने की यजना है। ट्रंप ने कहा कि यह इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक गलियारा होगा, जो भारत से इजराइल, इटली और अमेरिका तक व्यापार और संपर्क बढ़ाएगा।

6. भारत में अमेरिकी परमाणु तकनीक के लिए नया अध्याय

ट्रंप ने ऐलान किया कि भारत अमेरिकी परमाणु तकनीक का भारतीय बाजार में अधिक जगह देने के लिए अपने कानूनों में सुधार कर रहा है। इससे भारत में लाखों लोगों को सुरक्षित, स्वच्छ और सस्ती बिजली मिलेगी। वहीं अमेरिकी सिविल न्यूक्लियर इंडस्ट्री को अरबों डॉलर का लाभ होगा।

7. अमेरिका बनेगा भारत के लिए सबसे बड़ा तेल और गैस आपूर्तिकर्ता

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच ऊर्जा समझौते एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है। इस समझौते के बाद अमेरिका फिर से भारत के लिए ऑयल और गैस का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बन जाएगा।

8. भारत को सैन्य बिक्री में अरबों डॉलर का इजाफा

ट्रंप ने कहा, “इस साल से हम भारत को अरबों डॉलर की रक्षा तकनीक देने जा रहे हैं, जिससे भारतीय सेना और भी मजबूत होगी।”

9. आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे भारत-अमेरिका

ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद भारत और अमेरिका का साझा दुश्मन है। उन्होंने कहा, “अमेरिका और भारत कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पहले से कहीं अधिक मिलकर काम करेंगे। कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा है।”

10. हिंद-प्रशांत इलाके में शांति के लिए काम करेंगे भारत और अमेरिका

प्रधानमंत्री मोदी ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि पर जोर दिया और कहा कि भारत और अमेरिका इस दिशा में मिलकर काम करेंगे। मोदी ने कहा कि इसमें QUAD देशों की अहम भूमिका होगा। इस बार भारत क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है, जिसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया नए क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाएंगे।

 

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top