Markets

निफ्टी शेयरों की एक प्रेम कथा: वैलेंटाइन डे के मौके पर जानें निवेशकों ने किन शेयरों को किया प्यार और किनको मिला इनकार

पिछले वैलेंटाइन से इस वैलेंटाइन तक निफ्टी सिर्फ 6 फीसदी चला है। 1 साल में निफ्टी के कुछ शेयर करीब डबल हुए है। कई शेयरों ने तो 50 फीसदी तक के रिटर्न दिए हैं। M&M ने इस अवधि में 80 फीसदी और भारती एयरटेल ने 54 फीसदी रिटर्न दिए हैं। BEL ने 40 फीसदी, ट्रेंट ने 30 फीसदी, टेक महिंद्रा ने 30 फीसदी, आयशर मोटर्स ने 25 फीसदी, बजाज फाइनेंस ने 25 फीसदी, ICICI बैंक ने 23 फीसदी, विप्रो ने 23 फीसदी, ग्रासिम में 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है

आज वैलेंटाइन डे के मौके पर बाजार पूरी तरह से लालम लाल है। पिछले वैलेंटाइन से इस वैलेंटाइन बाजार ने कुछ खास रिटर्न नहीं दिए हैं। लेकिन कुछ शेयरों ने कमाल किया है। कुछ निफ्टी शेयरों की प्रेम कथा के बारे में हम आपको बताएंगे, इसके अलावा हम म्यूचुअल फंड के लव ट्राएंगेल की चर्चा करेंगे कि किससे उन्होंने प्यार का इजहार किया और किससे इनकार। हाल में आए IPO की भी हम वेवफाई टेस्ट करेंगे।

निफ्टी के असली प्रेमियों की कहानी पर नजर डालें तो पिछले वैलेंटाइन से इस वैलेंटाइन तक निफ्टी सिर्फ 6 फीसदी चला है। 1 साल में निफ्टी के कुछ शेयर करीब डबल हुए है। कई शेयरों ने तो 50 फीसदी तक के रिटर्न दिए हैं। M&M ने इस अवधि में 80 फीसदी और भारती एयरटेल ने 54 फीसदी रिटर्न दिए हैं। BEL ने 40 फीसदी, ट्रेंट ने 30 फीसदी, टेक महिंद्रा ने 30 फीसदी, आयशर मोटर्स ने 25 फीसदी, बजाज फाइनेंस ने 25 फीसदी, ICICI बैंक ने 23 फीसदी, विप्रो ने 23 फीसदी, ग्रासिम में 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

निफ्टी: निवेशकों का दिल तोड़ा

वैलेंटाइन से वैलेंटाइन तक निफ्टी के कई शेयरों ने निवेशकों का दिल तोड़ा है। इस अवधि में अदाणी एंटरप्राइजेज 32 फीसदी टूटा है। वहीं, इंडसइंड बैंक 30 फीसदी, टाटा मोटर्स 25 फीसदी, एशियन पेंट्स 25, कोल इंडिया 23 फीसदी,BPCL फीसदी, हीरो मोटो 18 फीसदी और ONGC 15 फीसदी टूटा है।

जनवरी में म्यूचुअल फंड ने किसको किया है प्यार और किसको किया इनकार

जनवरी में म्यूचुअल फंड ने किसको किया है प्यार और किसको किया इनकार, इसकी डिटेल पर नजर डालें तो जनवरी में म्यूचुअल फंडों की पसंदीदा थीम बैंक और फाइनेंशियल रहे हैं। म्यूचुअल फंड ने लार्जकैप बैंकों में 25,942 करोड़ रुपए निवेश किया है।

लार्जकैप में इनको आईटी और रिटेल शेयर सबसे ज्यादा पसंद रहे हैं। इस अवधि में एमएफ की तरफ से आईटी में 6,757 करोड़ रुपए और रिटेल में 5,283 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। वहीं, कैपिटल गुड्स और एनर्जी से एमएफ की तरप से निकासी हुई है। कैपिटल गुड्स में एमएफ की तरफ से 3,686 करोड़ रुपए की और एनर्जी में 3,330 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है।

मिडकैप में कहां लगा दांव?

जनवरी में एमएफ ने मिडकैप कैप FMCG में 3,327 करोड़ रुपए की और ट्रैवल में 2,247 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। वहीं, ऑटो एंसिलरी से 1,414 करोड़ रुपए की और कैपिटल गुड्स से 950 करोड़ रुपए की निकासी हुई है।

स्मॉलकैप में कहां लगा दांव?

जनवरी में एमएफ ने स्मॉलकैप हेल्थकेयर में 2,838 करोड़ रुपए की और केमिकल्स में 1,674 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। वहीं, मीडिया से 552 करोड़ रुपए की और इंफ्रा से 416 करोड़ रुपए की निकासी हुई है।

MFs ने लार्जकैप में क्या खरीदा?

MFs ने जनवरी में एक्सिस बैंक में 9,360 करोड़ रुपए की, HDFC बैंक में 5,093 करोड़ रुपए की, ICICI बैंक में 3,573 करोड़ रुपए की, TCS में 3,436 करोड़ रुपए की और जोमैटो में 2,912 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। वहीं MFs ने लार्जकैप में RIL में 2,460 करोड़ रुपए की, ITC में 1,853 करोड़ रुपए की, BEL में 802 करोड़ रुपए की, SBI में 625 करोड़ रुपए की और PFC में 582 रुपए की बिकवाली की है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top