Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में आज 13 फरवरी को सपाट शुरुआत देखने को मिली है। वहीं, भारतीय इक्विटी सूचकांकों में 12 फरवरी को लगातार छठे सत्र में गिरावट जारी रही थी। कल बाजार दिन के निचले स्तर से मिड सेशन में आई तेज रिकवरी का लाभ उठाने में विफल रहा और ग्लोबल ट्रेड वॉर और अमेरिकी महंगाईन के आंकड़ों को लेकर निवेशकों की चिंता के कारण मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। कल के कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 122.52 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,171.08 पर और निफ्टी 26.55 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,045.25 पर बंद हुआ था।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत
भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत आज मिले-जुले हैं। FIIs की कैश में करीब 5000 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली देखने को मिली है। हालांकि गिफ्ट निफ्टी फ्लैट है। एशिया में हरियाली है। डाओ फ्यूचर्स भी ऊपर कारोबार कर रहा है। कल अनुमान से ज्यादा रिटेल महंगाई के आंकड़ों के बावजूद अमेरिकी बाजारों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखी थी।
RBI ने कोटक बैंक पर लगी सभी रोक हटाई, क्रेडिट कार्ड जारी कर पाएगा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक को बड़ी राहत मिली है। RBI ने बैंक पर क्रेडिट कार्ड को लेकर लगी सभी रोक हटा ली है। बैंक अब नए क्रेडिट कार्ड जारी कर सकेगा। ऑनलाइन और मोबाइल बैंक चैनलों से भी नए ग्राहक बना पाएगा। अप्रैल 2024 से कोटक महिंद्रा बैंक पर ये रोक लगी थी।
Vi को लगा 6,090 करोड़ रुपए का झटका, 1.5 महीने में कैश खत्म: एनालिस्ट
वोडा आइडिया के लिए नई मुश्किल खड़ी हुई है। दूरसंचार विभाग ने कंपनी से 6090 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी मांगी है। इस गारंटी को 10 मार्च से पहले जमा करने को कहा गया है।उधर कल कॉनकॉल में कंपनी ने आगे की फंडिंग को लेकर कोई टाइमलाइन नहीं दी है। एनालिस्टों की राय है कि अगर फंडिग नहीं मिली तो अगले डेढ़ महीने में कंपनी का कैश खत्म हो जाएगा।
मुथूट, क्रॉम्पटन के अच्छे नतीजे, भारत फोर्ज का मुनाफा घटा
मुथूट फाइनेंस के Q3 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 33 फीसदी तो ब्याज से होने वाली कमाई 43 फीसदी बढ़ी है। Crompton के रिजल्ट भी उम्मीद से बेहतर रहे है। कंपनी का मुनाफा 28 फीसदी बढ़ा है। मार्जिन में भी सुधार हुआ है। वहीं भारत फोर्ज का प्रॉफिट और EBITDA 8 फीसदी घटा है। साथ ही मार्जिन पर भी दबाव देखने को मिला है।
50% बढ़ सकता है हिंडाल्को का मुनाफा, वायदा की 5 कंपनियों के नतीजे भी आएंगे
आज निफ्टी में शामिल हिंडाल्को के नतीजे आएंगे । कंपनी का प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार संभव है। साथ ही UBL और मणप्पुरम समेत वायदा की 5 कंपनियों के रिजल्ट्स पर भी नजर रहेगी।
महंगाई घटी, IIP ने किया निराश
महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है। रिटेल महंगाई की रफ्तार लगातार घट रही है। जनवरी में रिटेल महंगाई 5.22 फीसदी से घटकर 4.31 फीसदी हो गई है। इस दौरान खाद्य महंगाई दर में कमी आई है, लेकिन कोर महंगाई में हल्की बढ़त देखने को मिली है। जनवरी में ग्रामीण महंगाई 5.76 फीसदी से घटकर 4.64 फीसदी हो गई है। शहरी महंगाई में भी कमी दर्ज की गई है। सब्जियों और दालों की महंगाई भी घटी है।
लेकिन IIP की रफ्तार धीमी पड़ी है। दिसंबर IIP 5.2 फीसदी से घटकर 3.2 फीसदी पर रही है। इस दौरान मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ में कमी देखने को मिली है। इंफ्रा गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की ग्रोथ में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि माइनिंग और इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्राइमरी गुड्स और कैपिटल गुड्स की ग्रोथ भी बढ़ी है।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)