Standard Glass Lining share: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (SGLTL) ने NSE और BSE पर सफल लिस्टिंग के बाद पहली बार तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 25.02 फीसदी बढ़कर 14.99 करोड़ रुपये हो गया। जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में यह 11.99 करोड़ रुपये था। वहीं, बिक्री 1.81% बढ़कर 140.14 करोड़ रुपये हो गई, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 137.65 करोड़ रुपये थी।
शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच कंपनी के शेयरों में आज 2.49 फीसदी की गिरावट आई और यह 156.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 3,118.05 करोड़ रुपये है।
9M FY25 में कैसे रहे नतीजे
31 दिसंबर को समाप्त 9 महीने की अवधि में कंपनी का टोटल रेवेन्यू सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 454.93 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, इसी अवधि में कंपनी का PAT सालाना आधार पर 45% फीसदी बढ़कर 52.15 करोड़ रुपये हो गया। 31 दिसंबर को समाप्त 9 महीने की अवधि में स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का EBITDA सालाना 42 फीसदी बढ़कर 91.37 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इसके मार्जिन में 20.09 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
USA में नई सब्सिडियरी स्थापित करने की तैयारी
कंपनी ने कहा कि उसने कंपनी ने हाल ही में आईपीओ के जरिए ₹210 करोड़ जुटाए हैं, जिससे उसकी विकास पहल को बढ़ावा मिला है। इसके साथ ही कंपनी निर्यात को मजबूत करने के लिए यूएसए में एक नई सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने का प्रयास कर रही है, जिसे वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही तक पूरा करने की योजना है।
शानदार हुई थी SGLTL की लिस्टिंग
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी फार्मा और केमिकल सेक्टर की कंपनियों के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी के शेयरों की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई थी। आईपीओ के तहत 140 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। BSE पर इसकी 176.00 रुपये और NSE पर 172.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 25 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिला। इसके आईपीओ को ओवरऑल 185 गुना से अधिक बोली मिली थी।
Standard Glass Lining के बारे में
सितंबर 2012 में बनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग फार्मा और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है। यह डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैनुफैक्चरिंग एसेंबली, इंस्टॉलेशन और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोजिजर्स की सर्विसेज मुहैया कराती है। इसकी ग्राहक अरबिंदो फार्मा, लौरस लैब्स, नाटको फार्मा, पिरामल फार्मा और विवांश लाइफ साइंसेज जैसी दिग्गज कंपनियां हैं। तेलंगाना के हैदराबाद में इसकी 8 मैनुफैक्चरिंग यूनिट हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)