MMTC Q3 Results: BSE 500 में शामिल नवरत्न पीएसयू MMTC ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा रेवेन्यू के मोर्चे पर भी गिरावट आई है. हालांकि, स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
55.71 करोड़ रुपए से गिरकर 3.66 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा
MMTC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सितंबर से दिसंबर तक की तिमाही में नवरत्न पीएसयू का कंसोलिडेटेड मुनाफा 3.66 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 55.71 करोड़ रुपए रहा था. स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी को इस तिमाही में 0.56 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 22.90 करोड़ रुपए रहा था. ऑपरेशन्स से कुल आय 0.73 करोड़ रुपए से घटकर 0.25 करोड़ रुपए रहा है.
खर्च में बढ़ोत्तरी, रेवेन्यू में आई गिरावट
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक MMTC का कुल खर्च 3.35 करोड़ रुपए से बढ़कर 3.56 करोड़ रुपए था. स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 0.73 करोड़ रुपए से घटकर 0.25 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कंपनी की कुल आय 64.33 करोड़ रुपए से घटकर 35.31 करोड़ रुपए हो गई है. वित्त वर्ष के नौ महीने में कंपनी का नेट प्रॉफिट 122.40 करोड़ रुपए से घटकर 84.40 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कुल इनकम 4.70 करोड़ रुपए से घटकर 2.46 करोड़ रुपए हो गया है.
तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान MMTC का शेयर BSE पर 0.18% या 0.11 अंकों की तेजी के साथ 61.61 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर MMTC का शेयर 0.02 % या 0.01 अंक चढ़कर 61.54 रुपए पर बंद हुआ है. नवरत्न पीएसयू का 52 वीक हाई 131.80 रुपए और 52 वीक लो 59.55 रुपए है. पिछल छह महीने में कंपनी का शेयर 40.42% तक और पिछले एक साल में 20.49% टूट चुका है. कंपनी का मार्खेट कैप 9.23 हजार करोड़ रुपए है.
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)