Markets

PN Gadgil Jewellers के शेयरों में 10% का अपर सर्किट, मजबूत नतीजों के बाद जमकर हो रही खरीदारी

PN Gadgil Jewellers share: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड के शेयरों में आज 13 फरवरी को 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस समय यह स्टॉक BSE पर 621.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,428.17 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 843.80 रुपये और 52-वीक लो 495.25 रुपये है। बता दें कि पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयर हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं।

PN Gadgil Jewellers के तिमाही नतीजे

पीएन गाडगिल ने Q3FY25 में नेट प्रॉफिट में 49 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो 86 करोड़ रुपये हो गई, जबकि कंपनी का रेवेन्यू 23.5 फीसदी बढ़कर 2,435 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का रिटेल सेगमेंट प्राइमरी ग्रोथ ड्राइवर बना रहा, जिसने कुल बिक्री में 77 फीसदी का योगदान दिया। इसके ई-कॉमर्स सेगमेंट में वृद्धि देखी गई, जिसमें रेवेन्यू 97.9 फीसदी बढ़कर 70.5 करोड़ रुपये हो गया।

फ्रैंचाइज़ रेवेन्यू में भी अच्छी वृद्धि देखी गई, जो Q3FY25 में 86.6 फीसदी बढ़कर 226.4 करोड़ रुपये हो गया। 25.7 फीसदी की मजबूत सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) ने ओवरऑल परफॉर्मेंस को बढ़ावा देना जारी रखा, जो FY25 YTD अवधि के लिए मौजूदा शोरूम के मजबूत योगदान को दिखाता है।

PN Gadgil Jewellers के चेयरमैन का बयान

पीएन गाडगिल ज्वेलर्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ गाडगिल ने कहा, “रिकॉर्ड ऊंची मासिक आय, मजबूत सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ और बढ़ती ग्राहक भागीदारी के साथ, हम अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने और अपने कारोबार का विस्तार करने पर फोकस्ड हैं। नवरात्रि के दौरान लगातार नौ दिनों में नौ शोरूम खोलना हमारे विकास के प्रति कमिटमेंट को दिखाता है। इससे हमारे स्टोर्स की संख्या 48 हो गई है, जिसे हम Q4FY25 तक 53 तक पहुंचाने की योजना बना रहे हैं।”

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top