Uncategorized

L&T के शेयर में बड़ी गिरावट, ‘डेथ क्रॉस’ बना, क्या आगे और टूटेगा स्टॉक? देखें टेक्निकल चार्ट

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। दिसंबर 2024 में ₹3,963 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचने के बाद से यह करीब 19% गिर चुका है। इस गिरावट के साथ, शेयर ने डेली चार्ट पर कई अहम मूविंग एवरेज तोड़ दिए हैं और पिछले दो हफ्तों में लगातार नीचे जा रहा है।

तकनीकी चार्ट पर हालात और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। वीकली चार्ट देखेंगे तो स्टॉक फिलहाल 100-वीकली मूविंग एवरेज (WMA) के करीब ₹3,218 पर सपोर्ट तलाश रहा है। वहीं, मंथली चार्ट पर यह नवंबर 2020 के बाद पहली बार 20-मंथली मूविंग एवरेज (MMA) से नीचे ट्रेड कर रहा है। ये दोनों संकेतक स्टॉक के कमजोर होने की ओर इशारा कर रहे हैं।

लेकिन सबसे बड़ा झटका आज तब लगा जब 50-दिन का मूविंग एवरेज (DMA), 200-DMA से नीचे चला गया। इसे ‘डेथ क्रॉस’ कहा जाता है और यह आमतौर पर मंदी यानी डाउनट्रेंड का संकेत देता है। इसका मतलब है कि L&T के शेयर में आगे और गिरावट हो सकती है।

अगर स्टॉक ₹3,300 के नीचे बंद होता है, तो जुलाई 2022 से चली आ रही तेजी पूरी तरह खत्म हो सकती है। वहीं, ₹3,425 के नीचे मासिक बंद होने का मतलब होगा कि लंबी अवधि के लिए भी स्टॉक कमजोर हो गया है। इस हालात में, अगर ₹3,218 का सपोर्ट लेवल टूटता है, तो स्टॉक सीधा ₹2,750 तक फिसल सकता है, यानी अभी के स्तर से 16% की और गिरावट संभव है।

हालांकि, अगर स्टॉक को ₹3,120 और ₹3,020 के आसपास सपोर्ट मिलता है, तो गिरावट कुछ समय के लिए थम सकती है। लेकिन इस मंदी के माहौल से बाहर निकलने के लिए L&T को ₹3,300 के ऊपर साप्ताहिक और ₹3,425 के ऊपर मासिक बंद देना बेहद जरूरी होगा। अब देखना यह होगा कि शेयर इस दबाव से निकल पाता है या फिर और नीचे जाने के लिए तैयार हो रहा है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top