Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कच्चे तेल की नरमी से घरेलू मार्केट को सपोर्ट मिला। लगातार छह कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आज इसने संभलने की कोशिश की लेकिन मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स रेड जोन में आ गए लेकिन लगभग फ्लैट ही हैं। निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने इंट्रा-डे में 76,764.53 के हाई और 76,013.43 के निचले स्तर तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 22,992.20 के निचले स्तर और 23,235.50 के हाई तक का सफर तय किया।
दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 32.11 प्वाइंट्स यानी 0.04% टूटकर 76138.97 और निफ्टी भी 0.06% यानी 13.85 प्वाइंट्स फिसलकर 23031.40 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
इन शेयरों में आई जोरदार तेजी
PFC । मौजूदा भाव: ₹384.60 (+3.03%)
दिसंबर तिमाही के धमाकेदार नतीजे, डिविडेंड के ऐलान और वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी के पॉजिटिव रुझान पर पीएफसी के शेयर इंट्रा-डे में 4.61% उछलकर ₹390.50 पर पहुंच गए। मार्जिन, क्रेडिट कॉस्ट और एसेट क्वालिटी के लिहाज से पीएफसी के लिए दिसंबर तिमाही बेहतरीन रही। कंपनी ने प्रति शेयर 3.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 28 फरवरी है। मैक्वेरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ इसमें निवेश का टारगेट 660 रुपये फिक्स किया है।
Honasa Consumer । मौजूदा भाव: ₹230.40 (+12.53%)
कंसालिडेटेड लेवल पर तिमाही आधार पर होनासा कंज्यूमर ₹18.5 करोड़ के घाटे से दिसंबर तिमाही में ₹26 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आई तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 14.73% उछलकर ₹234.90 पर पहुंच गए।
SAIL । मौजूदा भाव: ₹109.40 (+3.40%)
दिसंबर तिमाही में मुनाफा घटने के बावजूद सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के शेयर आज लगातार दूसरे दिन रॉकेट बने। आज इंट्रा-डे में यह 5.15% उछलकर ₹111.25 पर पहुंच गया। दो दिन में यह करीब 9% मजबूत हुआ है। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के रुझान के चलते आया जिसने इसकी रेटिंग को रिड्यूस से अपग्रेड कर खरीदारी कर दिया है। टारगेट प्राइस पर भी ₹112 से बढ़ाकर ₹123 कर दिया है। इसके चलते ही शेयर रॉकेट बने हैं।
Voda Idea । मौजूदा भाव: ₹8.65 (+2.85%)
वोडा आइडिया को टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने बैंक गारंटी के रूप में ₹6090 करोड़ मांगे तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.90% उछलकर ₹8.99 पर पहुंच गए। चूंकि यह रकम वोडा आइडिया को देना ही था और कंपनी ने दिसंबर में कहा था कि इसकी रकम को लेकर टेलीकॉम डिपार्टमेंट से बातचीत चल रही है और अब यह रकम फाइनल हो गई है तो शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बना। इसके अलावा कंपनी ने मार्च के आखिरी तक नेटवर्क विस्तार के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की बात कही, इसने भी शेयरों को सपोर्ट किया। अप्रैल से दिसंबर 2024 तक कंपनी ने 5300 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया था यानी कि मार्च तिमाही में नौ महीने के बराबर कैपेक्स का प्लान है।
Kotak Mahindra Bank । मौजूदा भाव: ₹1971.60 (+1.46%)
आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। आरबीआई ने पिछले साल 24 अप्रैल 2024 को ये प्रतिबंध लगाए थे। यह प्रतिबंध हटने के चलते कोटक बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.51% उछलकर ₹1992.00 पर पहुंच गए।
ढह गए ये शेयर
Natco Pharma । मौजूदा भाव: ₹973.40 (-19.99%)
दिसंबर तिमाही में नाटको फार्मा का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर कीरब 38 फीसदी गिरकर ₹132.4 करोड़ पर आया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 20% टूटकर ₹973.35 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर यह बंद भी हुआ है। कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 37.4% गिरकर ₹474.8 करोड़ पर आ गया।
Bharat Forge । मौजूदा भाव: ₹1078.00 (-2.49%)
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर भारत फोर्ज के शेयर इंट्रा-डे में 5.27% टूटकर ₹1047.25 पर आ गए जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। भारत फोर्ज का स्टैंडएलोन प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 8.4% गिरकर ₹346 करोड़ और रेवेन्यू 7.4% फिसलकर ₹2,095.9 करोड़ पर आ गया।
Balaji Amines । मौजूदा भाव: ₹1522.30 (-3.50%)
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर बालाजी एमाइन्स के शेयर इंट्रा-डे में 5.88% टूटकर ₹1484.70 पर आ गए जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। बालाजी एमाइन्स का सालिडेटेड प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 32.8% गिरकर ₹33.2 करोड़ और रेवेन्यू 18.4% फिसलकर ₹312.7 करोड़ पर आ गया।
Godawari Power & Ispat । मौजूदा भाव: ₹173.30 (-1.34%)
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर गोदावरी पावर एंड इस्पात के शेयर इंट्रा-डे में 6.92% टूटकर ₹163.50 पर आ गए। कंपनी का सालिडेटेड प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 36.8% फिसलकर ₹144.8 करोड़ और रेवेन्यू 0.86% गिरकर ₹1,297.6 करोड़ पर आ गया।
Landmark Cars । मौजूदा भाव: ₹479.90 (-5.75%)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर लैंडमार्क कार्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 37.7% गिरकर ₹11.4 करोड़ पर आया तो आज शेयर भी इंट्रा-डे में 7.61% टूटकर ₹470.45 पर आ गए। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 24.6% बढ़कर ₹1,195 करोड़ पर पहुंच गया।
(सभी भाव बीएसई से)
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)