Markets

नतीजों के बाद इस शेयर में दिखा तगड़ा एक्शन, दिसंबर तिमाही में 29% बढ़ा नेट प्रॉफिट

स्प्राइट एग्रो लिमिटेड के शेयरों में आज 13 फरवरी को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि, बाजार में गिरावट के बीच यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। BSE पर यह शेयर 2.46 फीसदी गिरकर 7.54 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। कंपनी ने हाल ही में FY25 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। स्टॉक का 52-वीक हाई 44.66 रुपये और 52-वीक लो 5.33 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 807.92 करोड़ रुपये है।

स्प्राइट एग्रो के तिमाही नतीजे

स्प्राइट एग्रो ने दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 5499.27 लाख रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 2,267.15 लाख रुपये से 142.56 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 708.88 लाख रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 550.04 लाख रुपये से 28.9 फीसदी अधिक है।

 

दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाली नौ महीने की अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 464.4 फीसदी बढ़कर 16,204.60 लाख रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 2,870.78 लाख रुपये था।

स्प्राइट एग्रो ने जारी की सफाई

बता दें कि स्प्राइट एग्रो ने 11 फरवरी को अपने बारे में फैल रही गलत जानकारी पर सफाई जारी की। कंपनी ने कहा, “कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई कि वह स्पेकुलेटिव ट्रेडिंग और इनसाइडर ट्रेडिंग में शामिल है। कुछ समाचार एजेंसियों ने बिना पुष्टि किए इन दावों को प्रकाशित कर दिया। हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि स्प्राइट एग्रो लिमिटेड पूरी तरह से अपने बिजनेस के सतत विकास और समृद्धि के माध्यम से लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए प्रतिबद्ध है।”

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top