Uncategorized

क्या बाजार में आज दिखेगी रिकवरी? निफ्टी ने 22800 पर बनाया डबल बॉटम पैटर्न

 

Stock Market Updates: शेयर बाजार इस समय काफी वोलाटाइल है. बुधवार को निफ्टी इंट्राडे में 22800 के नीचे फिसला और आखिरकार 26 अंक टूटकर 23045 पर बंद हुआ. इस रेंज में अब डबल बॉटम पैटर्न बन गया है. बाजार के लिए 22800 की रेंज में क्रूशियल सपोर्ट है जिसका टूट जाना और बड़े करेक्शन की तरफ इशारा करेगा. SGX Nifty में 70 अंकों की तेजी है जो बाजार के गैप-अप के साथ खुलने की तरफ इशारा कर रहा है. बाजार का अंडरलाइंग ट्रेंड कमजोर बना हुआ है. हालांकि, रिबाउंड की पूरी संभावना है. टेक्निकल आधार पर 23150-23200 की रेंज से ऊपर निकलने पर बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए बाउंस बैक की संभावना बनती दिख रही है.

ट्रंप और मोदी की बातचीत पर रहेगी नजर

महंगाई के मोर्चे पर अपने देश में राहत की खबर है. जनवरी में खुदरा महंगाई दर गिरकर पांच महीने के निचले स्तर 4.31 प्रतिशत पर पहुंच गई है. वहीं, अमेरिका में महंगाई के मजबूत आंकड़े आए हैं जिसके कारण डाओ जोन्स में गिरावट देखने को मिली. ऐसे में ट्रंप पर टैरिफ वार को लेकर सतर्क रहने का दबाव बढ़ा है. PM मोदी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं और वहां ट्रंप के साथ किस तरह की बातचीत और समझौते होते हैं, उसपर बाजार की नजर रहेगी.

FII की बिकवाली और DII की खरीदारी जारी

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है. FII ने कल कैश मार्केट में 4969 करोड़ रुपए की  बिकवाली की जबकि DII ने 5930 करोड़ रुपए की खरीदारी की है. AMFI ने जनवरी महीने के लिए म्यूचुअल फंड्स का डेटा जारी किया है जिससे पता चलता है कि रीटेल निवेशकों का भरोसा अभी कायम है. मिडकैप और स्मॉलकैप्स में पैनिक कम जरूर हुआ है लेकिन डर अभी भी कायम है. कुल मिलाकर बाजार का सेंटिमेंट तो कमजोर है. ऐसें में ट्रेडिंग की जगह इन्वेस्टिंग पर फोकस करना चाहिए.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top