Markets

Dividend Stock: सरकारी कंपनी ने 25 रुपये के डिविडेंड का किया ऐलान, Q3 में नेट प्रॉफिट-रेवेन्यू में डबल-डिजिट ग्रोथ

Dividend Stock: पब्लिक सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने आज 12 फरवरी को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए हर शेयर पर 25 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। कंपनी के शेयरों में आज 2.30 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 3564.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.38 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 5 रुपये फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 25 रुपये का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। HAL ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “पहले अंतरिम डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 18 फरवरी, 2025 होगी। सभी पात्र शेयरधारकों को 14 मार्च, 2025 को या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।”

HAL के तिमाही नतीजे

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 14 फीसदी की वृद्धि के साथ 1440 करोड़ रुपये हो गया। इसने एक साल पहले की समान अवधि में 1261 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। डिफेंस सेक्टर की इस पीएसयू का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 6957 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 6061 करोड़ रुपये था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top