Markets

Devyani International तीसरी तिमाही में मुनाफे से घाटे में आई, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या अभी करना है होल्ड

Devyani International Share Price: पिज्जा हट की संचालक कंपनी देवयानी इंटरनेशनल ने कल कंपनी के दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किये। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 49.2 लाख रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा दर्ज किया। ये पिछले साल की समान अवधि में 9.6 करोड़ रुपये के मुनाफे से बिलकुल उलटा रहा। रेवन्यू में बढ़ोत्तरी के बावजूद कंपनी को घाटा हुआ। ऑपरेशन से कंपनी के रेवन्यू में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और रेवन्यू 1,294 करोड़ रुपये हो गया। इसका एक प्रमुख कारक 2.9 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा हानि रहा। ये एक साल पहले की तिमाही में 3 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा मुनाफे के विपरीत रही। कल नतीजों के बाद शेयर दोपहर को 5 प्रतिशत गिरकर 169 रुपये पर आ गये थे। नतीजों के बाद बर्नस्टीन ने शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि सिटी ने खरीदारी की राय दी है।

BROKERAGES ON Devyani International

BERNSTEIN ON Devyani International

बर्नस्टीन ने देवयानी इंटरनेशनल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 220 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 कोर बिजनेस में रिकवरी देखने को मिली। कंपनी ने स्टोर एडिशन से सरप्राइज किया है। कंपनी ने भारत में 101 नए स्टोर जोड़े हैं। KFC इंडिया SSSG अनुमान से कम रहा। जबकि पिज्जा हट SSSG में रिकवरी देखने को मिली। तिमाही और सालाना आधार पर कंपनी की ग्रॉस मार्जिन में कमी देखने को मिली

 

CITI ON Devyani International

सिटी ने देवयानी इंटरनेशनल पर बुलिश नजरिया अपनाया है। सिटी ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके स्टॉक का टारगेट 210 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू/EBITDA ग्रोथ अनुमान से ज्यादा रहा। रेवेन्यू/EBITDA ग्रोथ पर थाईलैंड अधिग्रहण का असर हुआ। तीसरी तिमाही में कंपनी का भारत बिजनेस का प्रदर्शन सुस्त रहा। नए स्टोर एडिशन में नरमी से मार्जिन सुधरेंगे। कंपनी 3 नए ब्रांड लॉन्च करने की तैयारी की वजह से सही दिशा में नजर आ रही है

(डिस्क्लेमरः  दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं।  यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top