Uncategorized

वो 2 कारण जिसने आखिरी घंटों में बदली बाजार की चाल, मार्केट में फिर दिखा मोदी मैजिक

 

दलाल स्ट्रीट के पिच पर सुबह जब मार्केट ने ओपनिंग की तो जिस तेजी की उम्मीद की जा रही थी, वो दिखी नहीं. मार्केट खुला लेकिन रन स्कोर के बोर्ड पर निगेटिव नंबर नजर आए. यह गिरावट पिछले 6 दिनों से लगातार देखने को मिल रही है. आज जब बाजार बंद हुआ तो सपाट क्लोजिंग मार्केट ने दी, जैसे सुबह ओपनिंग हुई थी. इस गिरावट के चलते पिछले 6 दिन में बाजार से 26 लाख करोड़ डूब चुके हैं. आज की बात करें तो बीच में सेंसेक्स कुछ समय के लिए 500 अंकों से अधिक नीचे आ गिरा. फिर थोड़ी ही देर में उसमें रिकवरी आ गई. इस रिकवरी के पीछे दो फैक्टर काम किया, जिसमें से एक मोदी का मैजिक था.

बाजार में दिखा मोदी मैजिक

दरअसल पीएम मोदी विदेश दौरे पर हैं. इस दौरान वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं. आज उनकी ट्रंप से मुलाकात होनी है. एक्सपर्ट की मानें तो यह तेजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक को लेकर सकारात्मक उम्मीदों से जुड़ी हो सकती है, जिससे बाजार के लिए अनुकूल नतीजे सामने आ सकते हैं. मोदी और ट्रंप की मुलाकात में टैरिफ, इमिग्रेशन और रक्षा से जुड़े एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है.

दरअसल ट्रंप जब से अमेरिका के मुखिया बने हैं, वह अलग-अलग देशों पर टैरिफ लगा रहे हैं, जिसका असर दुनियाभर के बाजार पर देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजार में भी इसका नेगेटिव इंपैक्ट देखने को मिल रहा है. पिछले 1 महीने में निफ्टी-50 और बीएसई सेंसेक्स का इंडेक्स 1.6% नीचे आ चुका है. सेक्टर की बात करें तो पिछले एक महीने में रियल्टी सेक्टर में सबसे अधिक बिकवाली देखी गई है.

म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट ने बाजार में भरी रफ्तार

इसके साथ ही म्यूचुअल फंड (एमएफ) के पॉजिटिव फ्लो ने आज बाजारों को रिकवरी करने में मदद की है. इसके अलावा, इक्विटी-ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड (एमएफ) योजनाओं ने बाजार में तेज बिकवाली के बावजूद जनवरी में 39,688 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश आकर्षित किया है. दिसंबर की तुलना में निवेश 3.6 प्रतिशत कम रहा, लेकिन कैलेंडर वर्ष 2024 के औसत मासिक निवेश से 21 प्रतिशत अधिक रहा.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top