Uncategorized

रिटेल महंगाई के आंकड़े आज जारी किए जाएंगे: मस्क का ₹84 हजार करोड़ में OpenAI खरीदने का ऑफर, मारुति ने बलेनो की कीमत ₹9,000 तक बढ़ाई

 

कल की बड़ी खबर इलॉन मस्क से जुड़ी रही। टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI को 9.74 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए) में खरीदने का ऑफर दिया है। वहीं IRCTC का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 14% बढ़कर ₹341 करोड़ रहा।

 

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे।
  • RVNL के तीसरी तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का IPO ओपन होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. मस्क का ₹84 हजार करोड़ में OpenAI खरीदने का ऑफर: कंपनी CEO ऑल्टमैन बोले- नो थैंक यू, ट्विटर बेचना हो तो बताइए

टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI को 9.74 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए) में खरीदने का ऑफर दिया है। मस्क की AI कंपनी xAI के साथ-साथ वेलोर इक्विटी पार्टनर्स, बैरन कैपिटल जैसे इन्वेस्टर्स ने ये ऑफर दिया है।

मस्क के ऑफर को ठुकराते हुए OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन ने X पोस्ट में कहा- नो थैंक्यू, अगर आप (मस्क) चाहें तो हम ट्विटर (अब X) को 9.74 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए) में खरीद लेंगे। इसके जवाब में मस्क ने ऑल्टमैन को “स्कैम ऑल्टमैन” कहा।

2. IRCTC का मुनाफा 14% बढ़कर ₹341 करोड़: तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 10% बढ़ा, एक साल में 17% गिरा शेयर

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी IRCTC का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 14% बढ़कर ₹341 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹300 करोड़ था।

कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 10% की बढ़ोतरी हुई है। FY25 की तीसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹1224.7 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू ₹1,115.5 करोड़ था। IRCTC ने 11 फरवरी को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए।

3. ऑल-टाइम हाई बनाकर गिरा सोना: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹184 घटकर ₹85,481 प्रति दस ग्राम हुई, चांदी ₹1363 सस्ती

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोना 184 रुपए घटकर 85,481 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले दिन में 24 कैरेट वाला सोना 238 रुपए बढ़कर 85,903 प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था।

वहीं, चांदी का दाम 1363 रुपए घटकर 94,170 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। एक दिन पहले कल यानी 10 फरवरी को चांदी 95,533 रुपए पर थी। चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था, तब ये 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

4. मोदी बोले- भारत की सोलर एनर्जी कैपेसिटी 32 गुना बढ़ी: भारत दुनिया का तीसरा बड़ा सोलर एनर्जी प्रोड्यूसर, इंडिया एनर्जी वीक 2025 की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि पिछले एक दशक में भारत की सोलर एनर्जी कैपेसिटी 32 गुना बढ़ी है। इससे भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोलर एनर्जी प्रोड्यूसर बन गया है। पीएम ने 11 फरवरी को ‘इंडिया एनर्जी वीक 2025’ की शुरुआत की।

पीएम ने कहा, भारत अपनी ही नहीं, दुनिया की ग्रोथ को भी ड्राइव कर रहा है और इसमें हमारे एनर्जी सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका है। हम अभी 19% इथेनॉल की ब्लेंडिंग कर रहे हैं। इससे फॉरेन करेंसी की बचत, CO2 एमिशन में कमी और किसानों को डायरेक्ट फायदा हो रहा है।

5. मारुति सुजुकी ने बलेनो की कीमत ₹9,000 तक बढ़ाई: अब इसकी कीमत ₹6.7 लाख से शुरू होगी, सेलेरियो की कीमत ₹32,500 तक बढ़ी

भारत की सबसे बड़ी कार मेकर मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो की कीमत 9,000 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इस महीने से ही बलेनो के लिए ग्राहकों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

मारुति ने जनवरी में अपनी कई कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब मारुति की कई कारें एरिना और नेक्सा आउटलेट्स पर ज्यादा कीमत पर अवेलेबल हैं। वहीं जो लोग बलेनो खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें कार के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी, इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top