Stocks to Watch: दुनिया भर के अधिकतर बाजारों में हरियाली है और गिफ्ट निफ्टी से मजबूत संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में काफी उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 548.39 प्वाइंट्स यानी 0.70% टूटकर 77311.80 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.76% यानी 178.35 प्वाइंट्स फिसलकर 23381.60 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आए हैं तो कुछ के नतीजे आज आ सकते हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा एक लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ स्टॉक्स में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।
Stocks to watch: इन शेयरों पर रहेगी आज निगाहें
Aditya Birla Capital Limited (ABCL)
आदित्य बिड़ला कैपिटल ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि इसने आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल में ₹100 करोड़ का इक्विटी निवेश किया है।
श्रीराम प्रॉपर्टीज ने चेन्नई के कोयम्बेडु में डेवलपमेंट के लिए एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (जेडीए) पर साइन किए हैं। इसका एरिया करीब लगभग 3.2 लाख वर्ग फुट है और इसे अगले तीन वर्षों में विकसित किया जाना है।
राणा शुगर ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि इनकम टैक्स अधिकारियों ने उसके परिसरों की 6 फरवरी, 2025 की सुबह से लेकर 10 फरवरी, 2025 की सुबह तक तलाशी ली। अधिकारियों ने इस तलाशी के दौरान सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त कर लिए।
चलेत होटल्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मैनकाइंड फार्मा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और द वेस्टिन रिजॉर्ट एंड स्पा की स्वामित्व वाली कंपनी महानंदा स्पा एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी।
एसबीएफसी फाइनेंस को यूके के डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूट ब्रिटिश इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट (BII) से 4,00. करोड़ रुपये का फाइनेंस मिला है। इसे कम आय वाले एमएसएमई और महिलाओं को लोन को रूप में बांटा जाएगा।
सामही होटल ने चेन्नई की डुएट इंडिया होटल्स में 5.3 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
सीडब्ल्यूडी ने प्रिफरेंशियल बेसिस पर ₹10 की फेस वैल्यू वाले 5,39,925 इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है।
डायनेमेटिक टेक ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 में क्षेत्रीय विमान OEM डॉयचे एयरक्राफ्ट के साथ साझेदारी की है।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर बाटा इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा 1.2% उछलकर ₹58.7 करोड़ और रेवेन्यू 1.7% बढ़कर ₹918.8 करोड़ पर पहुंच गया।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर अशोका बिल्डकॉन का शुद्ध मुनाफा 580% उछलकर ₹655 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 10% फिसलकर ₹2,388 करोड़ पर आ गया।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर होंडा इंडिया का शुद्ध मुनाफा 33% फिसलकर ₹19.09 करोड़ और रेवेन्यू 22% गिरकर ₹204.18 करोड़ पर आ गया।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर आयशर मोटर्स का शुद्ध मुनाफा 18% उछलकर ₹1,171 करोड़ और रेवेन्यू 19% बढ़कर ₹4,973.12 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी ने चेयरमैन एस सैंडिल्य के रिटायरमेंट के बाद बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सिद्धार्थ लाल की नियुक्ति का ऐलान किया है। इसके अलावा बोर्ड ने विनोद अग्रवाल को वाइस चेयरमैन (नॉन-एग्जेक्यूटिव) और बी गोविंदराजन को एमडी के तौर पर नियुक्त किया है।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एमटीएआर टेक का शुद्ध मुनाफा 53% उछलकर ₹15.96 करोड़ और रेवेन्यू 47% बढ़कर ₹174.46 करोड़ पर पहुंच गया।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर अवंती फीड्स का शुद्ध मुनाफा 87% उछलकर ₹135 करोड़ और रेवेन्यू 9% बढ़कर ₹1,366 करोड़ पर पहुंच गया।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स का शुद्ध मुनाफा 51% उछलकर ₹26 करोड़ और रेवेन्यू 27% बढ़कर ₹2,267 करोड़ पर पहुंच गया।
आज इन कंपनियों के आएंग कारोबारी नतीजे
लुपिन, वोडाफोन आइडिया, एस्ट्राजेनेका फार्मा, बर्जर पेंट्स, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, बजाज हेल्थकेयर, बेयर क्रॉपसाइंस, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज, बिड़लासॉफ्ट, कैंपस एक्टिववियर, सेलो वर्ल्ड, ईआईएच, एचईजी, इरकॉन इंटरनेशनल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन, ममता मशीनरी, एनबीसीसी, श्री रेणुका शुगर्स, कीस्टोन रियलटर्स, सेल, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन और टॉलिन्स टायर्स आज दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के करीब 1.4 लाख शेयर यानी 0.58 फीसदी हिस्सेदारी 4,078.36 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदे हैं।
आज चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों की एनएसई एसएमई पर लिस्टिंग है।
आज सीएमएस इंफो सिस्टम्स, सिंफनी और दिसा इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं थंगामयिल ज्वैलरी, कैरोसॉफ्ट एआई सॉल्यूशंस और ईआईटी के राइट्स तो ईएफसी के बोनस की एक्स-डेट है।
मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में आज एफएंडओ पोजिशन नहीं ले पाएंगे।