Markets

Eicher Motors Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 17.5% बढ़ा मुनाफा, सिद्धार्थ लाल होंगे नए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन

Eicher Motors Q3 Results: आयशर मोटर्स ने आज 10 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू और EBITDA में डबल-डिजिट ग्रोथ देखी गई। रॉयल एनफील्ड बाइक बनाने वाली कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.5 फीसदी बढ़कर 1,170.5 करोड़ रुपये हो गया, जो मनीकंट्रोल के अनुमान से थोड़ा कम है। कंपनी के शेयरों में आज 0.81 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 5329.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

कैसे रहे Eicher Motors के नतीजे?

दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 4,973.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA 10 फीसदी बढ़कर 1,201 करोड़ रुपये हो गया। आयशर मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कमर्शियल व्हीकल मार्केट में चुनौतियों के बावजूद रॉयल एनफील्ड की बिक्री में बढ़ोतरी और VE कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) में वृद्धि से प्रदर्शन को सपोर्ट मिला।

सिद्धार्थ लाल होंगे Eicher Motors के नए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन

आयशर मोटर्स ने अपने बोर्ड में अहम बदलावों की घोषणा की है। इसके तहत एस सांडिल्य के रिटायरमेंट के बाद सिद्धार्थ लाल को एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कंपनी ने विनोद अग्रवाल को वाइस चेयरमैन (नॉन-एग्जीक्यूटिव) और बी गोविंदराजन को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। बी गोविंदराजन रॉयल एनफील्ड के सीईओ भी बने रहेंगे।

इसके अलावा, आयशर मोटर्स ने इरा गुप्ता और अरुण वासु को 10 फरवरी और 13 फरवरी से इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में शामिल किया है। इस बीच, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मानवी सिन्हा अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद 12 फरवरी को पद छोड़ देंगी।

इन बदलावों के बाद आयशर मोटर्स के बोर्ड में ये लोग शामिल होंगे:

  • सिद्धार्थ लाल – एग्जीक्यूटिव चेयरमैन
  • विनोद अग्रवाल – वाइस चेयरमैन (नॉन-एग्जीक्यूटिव) और MD & CEO, VECV
  • बी गोविंदराजन – मैनेजिंग डायरेक्टर, EML, और CEO, रॉयल एनफील्ड
  • इंडिपेंडेंट डायरेक्टर – इंदर मोहन सिंह, एस माधवन, तेजप्रीत एस चोपड़ा, अरुण वासु, और इरा गुप्ता

रॉयल एनफील्ड बाइक्स की रिकॉर्ड बिक्री

रॉयल एनफील्ड ने अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री दर्ज की, जिसमें 2,69,039 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो एक साल पहले की तुलना में 17 फीसदी अधिक है। इस बीच, VECV ने तिमाही के दौरान 21,012 व्हीकल बेचकर अपनी अब तक की सबसे अधिक तीसरी तिमाही की वॉल्यूम, रेवेन्यू और मुनाफा दर्ज किया।

आयशर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने कहा कि कंपनी ने त्योहारी सीजन में मजबूत बिक्री देखी और अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड Flying Flea को लॉन्च किया। उन्होंने कहा, “एक मजबूत और डायवर्स प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ, हम दुनिया भर में राइडर्स की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से ट्रैक पर हैं।”

रॉयल एनफील्ड के CEO बी गोविंदराजन ने कहा कि मांग स्थिर बनी हुई है, जिसे प्रोडक्ट लॉन्च और ऑपरेशनल सुधारों से मदद मिली है। हंटर 350 की बिक्री 5 लाख यूनिट को पार कर गई। रॉयल एनफील्ड ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करने की अपनी रणनीति के तहत थाईलैंड में भारत के बाहर अपनी पहली पूर्ण स्वामित्व वाली CKD फैसिलिटी खोलकर अपने इंटरनेशनल बिजनेस का विस्तार किया।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top