Markets

हर तेजी के बाद मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स हो जाएंगे धड़ाम

स्टॉक मार्केट्स में गिरावट के बीच आने वाली हर तेजी स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स पर भारी पड़ेगी। यह कहना है इंडियाचार्ट्स डॉट कॉम के फाउंडर रोहित श्रीवास्तव का। सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मार्केट काफी ज्यादा ओवरसोल्ड है। लगातार पांचवें सत्र 11 फरवरी को मार्केट में गिरावट आई। मिडकैप और स्मॉलकैप की ज्यादा पिटाई हुई। सिर्फ दो दिन में मिडकैप और स्मॉलकैप 6-6 फीसदी टूट चुके हैं।

करीब 30 फीसदी मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स अपने 52 के सबसे लो लेवल के करीब हैं। कुछ समॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से 60 फीसदी तक गिर चुके हैं। करीब 70 फीसदी स्टॉक्स अपने हाई से 30 फीसदी गिर चुके हैं। BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9.87 लाख करोड़ गिरकर 407.95 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा लगता है कि मिडकैप और स्मॉलकैप की जगह अब लॉर्जकैप में ज्यादा दिलचस्पी देखने को मिल सकती है।

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई। ये स्टॉक्स 3 फीसदी तक गिर गए। सेंसेक्स की गिरावट में इन स्टॉक्स की हिस्सेदारी 270 प्वाइंट्स की रही। मार्केट पर अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी में बदलाव का असर पड़ रहा है। उधर, विदेशी फंडों की बिकवाली जारी है। कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ भी कमजोर है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल मार्केट पर दबाव जारी रहने के आसार हैं।

Nifty 50 में 1.32 फीसदी यानी 309 प्वाइंट्स की गिरावट आई। यह 23,071 पर क्लोज हुआ। इसका मतलब है कि हल्की गिरावट के बाद यह 23,000 के नीचे चला जाएगा। 23 हजार का लेवल टूटने से मार्केट सेंटिमेंट पर खराब असर पड़ेगा। Sensex 1,018 अंक यानी 1.32 फीसदी लुढ़ककर 76,293 पर बंद हुआ। लार्जकैप में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में Eicher Motors रहा, जिसमें 6.46 फीसदी की गिरावट आई। Apollo Hospital Yr 6.41 फीसदी गिरा। वरूण बेवरेजेज में 5.58 फीसदी की गिरावट आई।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह मार्केट ट्रेडिंग के लिए नहीं है। जो इनवेस्टर्स लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं, वे गिरावट के मौके का इस्तेमाल खरीदारी के लिए कर सकते हैं। यह ध्यान रखना होगा कि निवेश एकमुश्त करने की जगह थोड़ा-थोड़ा करना होगा। इससे निवेश की औसत कॉस्ट रहेगी, जिससे लंबी अवधि में ज्यादा मुनाफा कमाने के चांसेज बढ़ जाएंगे।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top