Uncategorized

टूटते बाजार में Power Stock समेत इन 2 शेयरों पर ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, 34% तक अपसाइड के टारगेट

सोमवार को बाजार टूटने के बाद मंगलवार को भी शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली। जहां सेसेंक्स 1018 अंक गिरकर 76,293.60 पर बंद हुआ तो निफ्टी में भी 310 अंक की गिरावट देखने को मिली और यह 23,071.80 पर बंद हुआ। इस गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का मानना है कि बाजार की मौजूदा हलचल के बावजूद कुछ चुनिंदा स्टॉक्स लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। उन्होंने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और अफल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है और इन्हें मजबूत फंडामेंटल्स वाली कंपनियां बताया है।

पावर ग्रिड को लेकर ब्रोकरेज फर्म की राय

शेयरखान का कहना है कि पावर ग्रिड का शुद्ध लाभ (प्रॉफिट) सालाना आधार पर 4% घटा है। इसकी वजह कड़े सरकारी नियम और कमजोर पूंजी निवेश रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद, कंपनी ने FY25 में अपने निवेश (कैपेक्स) का बजट ₹20,000 करोड़ से बढ़ाकर ₹23,000 करोड़ कर दिया है।

आने वाले वर्षों में, कंपनी का निवेश और बढ़कर FY26 में ₹28,000-30,000 करोड़ और FY27 में ₹35,000 करोड़ तक हो सकता है। यह बढ़ा हुआ निवेश भविष्य में कंपनी की कमाई को बेहतर बनाएगा।

इसके साथ ही, पावर ग्रिड की 18% की RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) और 3% का डिविडेंड यील्ड इसे लंबे समय के लिए एक अच्छा और सुरक्षित निवेश बनाते हैं।

अफल इंडिया को लेकर ब्रोकरेज फर्म की राय

दूसरी ओर, अफल इंडिया डिजिटल विज्ञापन क्षेत्र में तेजी से उभरती हुई कंपनी है, जिसका रेवेन्यू तिमाही आधार पर 10.8% और सालाना आधार पर 20.6% बढ़ा है। इसके EBITDA मार्जिन में भी सुधार हुआ है और यह 21.8% तक पहुंच गया है, जो कि अनुमान से बेहतर है। कंपनी का कहना है कि उसके पास 103.3 करोड़ कंवर्टेड यूजर्स हैं, जिनकी संख्या सालाना आधार पर 23.3% बढ़ी है। अफल के मैनेजमेंट को भरोसा है कि FY25 में कंपनी 20% से अधिक ग्रोथ बनाए रखेगी।

हालांकि बाजार में मौजूदा गिरावट ने निवेशकों के मन में अनिश्चितता जरूर पैदा की है, लेकिन शेयरखान की राय में ये दोनों कंपनियां अपने मजबूत फंडामेंटल्स और भविष्य की संभावनाओं के चलते लॉन्ग टर्म में निवेशकों को अच्छे रिटर्न दे सकती हैं। पावर ग्रिड जहां स्थिर कैपेक्स प्लान और मजबूत RoE के दम पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, वहीं अफल इंडिया डिजिटल विज्ञापन की बढ़ती मांग के कारण अपनी ग्रोथ बनाए रखेगी।

शेयरखान ने पावर ग्रिड के लिए ₹350 का टारगेट प्राइस और अफल इंडिया के लिए ₹1,880 का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा भाव पर इनमें क्रमशः 34% और 20% के संभावित रिटर्न की उम्मीद है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top