Uncategorized

Stock Market Crash: ट्रंप की धमकी से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक गिरा, टाटा स्टील और रिलायंस में गिरावट

नई दिल्ली: सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ्ते कई देशों पर नए टैक्स लगाने की चेतावनी दी है। इससे दुनियाभर के व्यापार पर असर पड़ने की आशंका है और निवेशकों में चिंता बढ़ गई है। सुबह करीब 9:45 बजे BSE सेंसेक्स 443.28 अंक यानी 0.57% की गिरावट के साथ 77,416.91 अंक पर था। वहीं Nifty50 इंडेक्स 152.45 अंक यानी 0.65% की गिरावट के साथ 23,407.50 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, NTPC, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक में गिरावट देखी गई। वहीं M&M, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स और SBI के शेयरों में शुरुआती बढ़त दर्ज की गई।

अलग-अलग शेयरों की बात करें तो VA Tech Wabag के शेयरों में 13.5% की तेजी आई। कंपनी को सऊदी अरब के रियाद में इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (ISTP) के लिए 3,251 करोड़ रुपये (317 मिलियन डॉलर) का ऑर्डर मिला है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो Nifty FMCG और PSU Bank को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में खुले। मेटल, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स 1-2% तक नीचे थे।

ट्रंप की धमकी

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि वह सोमवार या मंगलवार तक कुछ देशों पर नए टैक्सों का ऐलान करेंगे। उन्होंने इन देशों पर उतना ही टैक्स लगाने का वादा किया था जितना ये देश अमेरिकी सामान के आयात पर लगाते हैं। इस बीच रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा से पहले टैरिफ में कुछ कटौती की तैयारी कर रहे हैं। इससे अमेरिकी सामानों का भारत में निर्यात बढ़ेगा और दोनों देशों संभावित व्यापार युद्ध से बच जाएंगे। पीएम मोदी बुधवार को ट्रंप से बातचीत के लिए वॉशिंगटन जाएंगे।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top