Markets

Ola Electric Share Price: विदेशी ब्रोकरेजेज ने घटाया टारगेट, ओला के शेयर धड़ाम, रिकॉर्ड हाई से आया 57% नीचे

Ola Electric Share Price: दोपहिया ईवी बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के शेयरों में आज बिकवाली का आज तगड़ा दबाव दिखा। इस दबाव में आज ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज 3 फीसदी से अधिक टूट गए। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव दिसंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे पर विदेशी ब्रोकरेज फर्मों के निगेटिव रुझान पर है। गोल्डमैन सैक्स और सिटी ने ओला का टारगेट प्राइस घटा दिया जिसने शेयरों को तोड़ दिया। इंट्रा-डे में BSE पर यह 3.70 फीसदी फिसलकर 67.43 रुपये के भाव तक आ गया था। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.03 फीसदी की गिरावट के साथ 67.90 रुपये के भाव पर है।

Ola Electric में निवेश का अब क्या है टारगेट?

दिसंबर 2023 तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर ₹376 करोड़ से बढ़कर ₹564 करोड़ पर पहुंच गया। सिटी के मुताबिक ग्रॉस मार्जिन में हल्के सुधार के बावजूद कमाई उम्मीद से कमजोर रही। इसका ईबीआईटीडीए घाटा बढ़ गया। मैनेजमेंट का कहना है कि वारंटी से जुड़ी एकमुश्त लागत और एंप्लॉयीज से जुड़े एकमुश्त खर्च के चलते इसका ऑपरेटिंग खर्च बढ़ा जिससे ओवरऑल कॉस्ट में 12 पर्सेंटेज प्वाइंट्स की तेजी आई। सिटी का कहना है कि मैनेजमेंट को वॉल्यूम में तेज रिकवरी और जेन 3 लॉन्च के चलते मार्जिन के ट्रैक पर आने की उम्मीज है लेकिन डिलीवरी में सुधार का इंतजार रहेगा। सिटी का कहना है कि फेस्टिव सीजन के दौरान मार्केटिंग पर अधिक खर्च, नेटवर्क विस्तार और निगेटिव ऑपरेटिंग लीवरेज ने ओला की सेहत को झटका दिया। सिटी ने इसका टारगेट प्राइस ₹90 से घटाकर ₹85 कर दिया है।

 

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी गिरकर ₹1,069 करोड़ पर आ गया। हालांकि गोल्डमैन के मुताबिक यह उसकी उम्मीद से करीब 7 फीसदी अधिक रहा क्योंकि त्यौहारों के बाद डिस्काउंट उसके अनुमान से कम रहा। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक दिसंबर तिमाही में मैनेजमेंट ने सर्विस नेटवर्क कवरेज और प्रोडक्ट क्वालिटी सुधारने पर काम किया है। सर्विस की बात करें तो गोल्डमैन का कहना है कि सर्विस टर्नअराउंड सितंबर तिमाही में 2.5 दिनों से गिरकर दिसंबर तिमाही में 1.1 दिनों पर आ गया। इन सब वजहों से गोल्डमैन ओला इलेक्ट्रिक को लेकर पॉजिटिव तो है लेकिन दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे के बाद इसका टारगेट प्राइस 14 फीसदी गिराकर 101 रुपये कर दिया है।

रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ चुका है शेयर

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से पांच ही महीने में यह करीब 59 फीसदी फिसलकर पिछले महीने 28 जनवरी 2025 को 64.68 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और फिलहाल उठा-पटक के साथ करीब 5 फीसदी रिकवर हुआ लेकिन अब भी रिकॉर्ड हाई से यह करीब 57 फीसदी डाउनसाइड है।

 

डिस्क्लेमर:  दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को  सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top