Markets

Gillette India आज करेगी डिविडेंड और दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान, बोर्ड मीटिंग से पहले शेयर फिसला

Gillette India Stock Price: पर्सनल केयर प्रोडक्ट कंपनी जिलेट इंडिया आज 10 फरवरी को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगी। इसके साथ ही कंपनी का बोर्ड वित्त वर्ष 2025 के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा। अगर डिविडेंड का ऐलान होता है तो रिकॉर्ड डेट 19 फरवरी 2025 होगी। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

जिलेट इंडिया का मालिकाना हक अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) के पास है। अगर डिविडेंड पर मुहर लगती है तो यह कंपनी की ओर से मौजूदा वित्त वर्ष 2025 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड होगा। जिलेट इंडिया ने जनवरी 2024 में 40 रुपये का स्पेशल ​डिविडेंड और 45 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। इसके बाद नवंबर 2024 में कंपनी ने 45 रुपये का फाइनल डिविडेंड बांटा था।

अभी तक ₹154 है सबसे ज्यादा डिविडेंड अमाउंट

कंपनी जुलाई-जून वित्तीय वर्ष का पालन करती है। जिलेट इंडिया साल 2001 से डिविडेंड दे रही है। अभी तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड अमाउंट 154 रुपये है, जो कंपनी ने मई 2017 में दिया था। जिलेट इंडिया में दिसंबर 2024 के आखिर तक 75 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास थी।

जिलेट इंडिया का शेयर टूटा

तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले जिलेट इंडिया के शेयर में गिरावट है। बीएसई पर शेयर लाल निशान में 8812.05 रुपये पर खुला और फिर 1 प्रतिशत तक गिरकर 8804.85 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 28700 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। जिलेट इंडिया का शेयर पिछले एक साल में 30 प्रतिशत उछला है। वहीं साल 2025 में अभी तक 9 प्रतिशत नीचे आया है।

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी ने स्टैंडअलोन बेसिस पर 781.82 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 133.01 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 40.82 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में जिलेट इंडिया का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2,633.08 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 411.70 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 126.35 करोड़ रुपये रही।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top