शेयर बाजार के लिए आज कई खबरें ट्रिगर का काम करने वाली हैं. टैरिफ वॉर और महंगाई के डर से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेज बिकवाली देखी गई थी. डाओ 450 अंक तो नैस्डैक पौने तीन सौ अंक लुढ़ककर दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ था. ट्रंप ने टैरिफ वॉर की आग को और भड़का दिया है. आज वह हर तरह के स्टील और एल्युमीनियम इंपोर्ट पर 25 परसेंट टैरिफ लगाने का ऐलान कर सकते हैं. इस हफ्ते कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की भी करेंगे घोषणा करने की बात कही जा रही है.
GIFT निफ्टी करीब 50 अंक गिरकर 23575 के पास तो डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर बंद हुआ, तो वहीं निक्केई में सपाट कारोबार देखी गई. घरेलू बाजार में सोने ने 85,279 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2900 डॉलर के पास पहुंच गई. चांदी एक परसेंट गिरकर 32 डॉलर के पास और कच्चा तेल 74 डॉलर के ऊपर सुस्त कारोबार करता नजर आया.
ये होंगे आज के ट्रिगर
1. ट्रंप करेंगे स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ का ऐलान
2. दिल्ली की सत्ता में BJP की 27 साल बाद वापसी
3. डाओ 444 अंक, नैस्डैक 268 अंक लुढ़का
4. नतीजे: LIC, Sun TV कमजोर, Hind Copper, OIL, NHPC मिलेजुले
5. निफ्टी में Apollo Hosp, Grasim, Eicher समेत F&O के 5 नतीजे आएंगे
6. FIIs और DIIs का बेहद छोटा एक्शन