Dividend Share: ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल कूलिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली बैनको प्रोडक्ट्स (इंडिया) वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूर करते वक्त इसकी घोषणा की। डिविडेंड के लिए 14 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
बैनको प्रोडक्ट्स (इंडिया) ने शेयर बाजारों को बताया कि अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट 25 फरवरी को या उससे पहले कंप्लीट हो जाएगा। कंपनी की शुरुआत 1961 में हुई थी। मार्केट कैप 6600 करोड़ रुपये के करीब है।
दिसंबर 2024 तिमाही में मुनाफा 55% गिरा
दिसंबर 2024 तिमाही में बैनको प्रोडक्ट्स का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 54.7 प्रतिशत घटाकर 30.93 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 68.32 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.6 प्रतिशत बढ़कर 644.34 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 582.48 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी के कुल कंसोलिडेटेड खर्च 605.40 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 501.97 करोड़ रुपये के थे।
6 महीने में Banco Products शेयर 35 प्रतिशत चढ़ा
बैनको प्रोडक्ट्स (इंडिया) का शेयर बीएसई पर शुक्रवार, 7 फरवरी को 461.10 रुपये पर बंद हुआ। शेयर पिछले 6 महीनों में 35 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।
शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 594.80 रुपये 25 नवंबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 252.68 रुपये 14 मार्च 2024 को क्रिएट हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 553.30 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 368.90 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)