Quality Power Electrical Equipments IPO: हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस की पेशकश करने वाली क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का पब्लिक इश्यू 14 फरवरी को खुलने वाला है। कंपनी ने 6 फरवरी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। IPO में एंकर निवेशक 13 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। वहीं इश्यू की क्लोजिंग 18 फरवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड कितना होगा, इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है।
पब्लिक इश्यू बंद होने के बाद अलॉटमेंट 20 फरवरी को फाइनल होगा। इसके बाद क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 24 फरवरी को होगी। IPO में 225 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर चित्रा पांडियन की ओर से 1.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और ऑटोमेशन सेक्टर्स में पावर प्रोडक्ट्स और समाधानों के प्रोविजन में विशेषज्ञता रखती है। साथ ही लार्ज स्केल रिन्यूएबल्स जैसे उभरते एप्लीकेशंस के लिए तैयार किए गए इक्विपमेंट और समाधान भी उपलब्ध कराती है। कंपनी के प्रमोटर थलवैदुरई पांडियन, चित्रा पांडियन, भरणीधरन पांडियन और पांडियन फैमिली ट्रस्ट हैं। क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंटके लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया), हिताची एनर्जी इंडिया और जीई वर्नोवा T&D इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 117 करोड़ रुपये का इस्तेमाल, मेहरू इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स की खरीद के लिए करेगी। प्लांट और मशीनरी खरीदने के लिए 27.2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बाकी का पैसा इनऑर्गेनिक ग्रोथ, अन्य रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
पैंटोमैथ कैपिटल एडवायजर्स Quality Power Electrical Equipments IPO के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है। लिंक इनटाइम इंडिया, रजिस्ट्रार है। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
Quality Power Electrical Equipments की वित्तीय स्थिति
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का वित्त वर्ष 2024 में 331.4 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में यह 273.55 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा 55.47 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 39.89 करोड़ रुपये था। उधारी 38.28 करोड़ रुपये की थी, जो वित्त वर्ष 2023 में 10.61 करोड़ रुपये थी।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)