Uncategorized

वीकेंड में महारत्न कंपनी को मिला ₹8000 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर

 

Maharatna PSU Stock: महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को गुड न्यूज मिली है. वीकेंड में सरकारी कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी ने शनिवार (8 जनवरी) को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसे महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (Mahagenco) से लगभग 8,000 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है. कंपनी ने वीकेंड में ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. ऐसे में सोमवार को बाजार खुलने पर शेयर में एक्शन दिखने को मिलेगा. शुक्रवार (7 फरवरी) को शेयर 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 202.85 रुपये पर बंद हुआ है.

BHEL Order: ₹8000 करोड़ का ऑर्डर मिला

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, महारत्न कंपनी को  महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (Mahagenco) से कोराडी थर्मल पावर स्टेशन के लिए 660 MW के 2 BTG पैकेज मिले हैं. कंपनी के मुताबिक ऑर्डर साइज करीब 8000 करोड़ रुपये का है. इन दोनों ऑर्डर को पाने की तारीख से 52 और 58 महीने में पूरा करना होगा. बता दें कि BHEL  एक केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE) है और Mahagenco महाराष्ट्र सरकार का उपक्रम है.

BHEL का ऑर्डर इनप्लो पिछले वर्ष की तुलना में 167% बढ़कर ₹6,860 करोड़ हो गया, जबकि इसकी ऑर्डर बुक साल-दर-साल 47% बढ़कर ₹1.6 लाख करोड़ हो गई.

BHEL ने पिछले महीने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिसमें उसका मुनाफा 170% बढ़कर ₹134 करोड़ हो गया, जबकि उसका राजस्व पिछले वर्ष 5,599.63 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर ₹7,385 करोड़ हो गया.

BHEL Share Price

महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) का बीते एक साल में रिटर्न निगेटिव रहा है. पिछले एक साल में शेयर 12% से ज्यादा गिर चुका है. जबकि इस साल स्टॉक अब तक 13% से ज्यादा फिसला है. स्टॉक का 52 वीक हाई 335.40 रुपये और लो 185.20 रुपये है. शेयर अपने हाई से 39.5 फीसदी नीचे है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top