Uncategorized

गोल्ड लोन कारोबार में L&T फाइनेंस की एंट्री, इस दिग्गज कंपनी को खरीदने का किया ऐलान, शेयर पर रखें नजर

 

L&T Finance Acquisition: प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी), एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (एलटीएफ) ने पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के गोल्ड लोन कारोबार के अधिग्रहण के जरिए गोल्ड लोन कारोबार में एंट्री करने की घोषणा की है.  गोल्ड लोन फ्रैंचाइज़ी एलटीएफ के सिक्युरिटी लोन प्रोडक्ट्स के पोर्टफोलियो के अतिरिक्त होगी. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान लार्सेन एंड टर्बो फाइनेंस लिमिटेड का शेयर 1.49% या 2.25 अंकों की गिरावट के साथ 148.45 रुपए पर बंद हुआ.

L&T Finance Acquisition: अधिग्रहण में कंपनी को मिलेंगी ये चीजें

पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्तावित अधिग्रहण में कंपनी का पूरा ऑपरेशन नेटवर्क शामिल है. साथ ही, गोल्ड लोन देने वाली सभी शाखाओं की 24 घंटे, सातों दिन दूर से निगरानी (रिमोट मॉनिटरिंग) करने वाला एक सुरक्षा केंद्र (सिक्योरिटी सेंटर) भी इसमें शामिल है. ये शाखाएं खास तौर पर उन जगहों पर हैं जहां अभी गोल्ड लोन का कारोबार कम है, जैसे कि चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड. इसमें लगभग 700 कर्मचारी और 130 शाखाएं भी शामिल हैं.

L&T Finance Acquisition: नकद में होने वाला है सौदा, कुल कीमत 537 करोड़ रुपए

पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड का  प्रस्तावित अधिग्रहण पूरी तरह से नकद में होने वाला सौदा है, जिसकी कुल कीमत 537 करोड़ रुपये है. इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव सौदे के पक्का होने तक किए जा सकते हैं. यह सौदा एकमुश्त बिक्री के आधार पर किया जा रहा है. यह समझौता तभी  होगा जब ज़रूरी मंज़ूरी मिल जाएगी और सौदे से पहले की सभी शर्तें पूरी हो जाएंगी. उम्मीद है कि कारोबार का लेन-देन वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (यानी साल 2025 के जुलाई से सितंबर के बीच) तक पूरा हो जाएगा.

L&T Finance Acquisition: लाल निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर L&T फाइनेंस का शेयर 1.49% या 2.25 अंक टूटकर 148.45 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.30 % या 1.96 अंकों की गिरावट के साथ 148.80 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 194.25 रुपए और 52 वीक लो 129.20 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 12.22% टूट चुका है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 11.35% की गिरावट दर्ज हो चुकी है. कंपनी का मार्केट कैप 36.02 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top